15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में इंसानियत शर्मशार, दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ा रहा शव, लोग लूटते रहे टमाटर

मुजफ्फरपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है. एक तेज रफ्तार पिक अप के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. जिस पिक अप से दुर्घटना हुई उसमें टमाटर ले जाया जा रहा था. मगर लोग मृतक को अस्पताल पहुंचाने के बजाए टमाटर लूटते रहे.

मुजफ्फरपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. तेज रफ्तार पिक अप वैन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं, पिक अप पानी भरे गढ्ढे में पलट गया. हालांकि घटना के बाद, ड्राइवर वहां से भाग निकला. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. बड़ी संख्या में लोग दुर्घटना स्थल पर जमा हो गए. मगर मदद के लिए नहीं, वहां टमाटर चुनने के लिए. दरअसल, जिस पिक अप वैन से टक्कर हुई थी, उसमें टमाटर ले जाया जा रहा था. संवेदनहीन लोग सड़क पर पड़े शव को उठाने के बजाए टमाटर चोरी कर रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

घर के काम से जा रहा था मृतक

पुलिस के अनुसार ये पूरी घटना मनियारी थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के पास हुई. लोगों ने बताया कि पिक अप वैन की रफ्तार काफी तेज थी. उसकी बाइक के साथ इतनी तेज टक्कर हुई कि बाइक सवार की मौत तुरंत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महंत मनियारी बिशुनपुर टोला निवासी अशोक ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है. वो घर के किसी जरूरी काम से जा रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने पिक अप वैन को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही, गाड़ी के नंबर से उसके मालिक और चालक का पता लगा रही है. साथ ही, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1584205217633300483
समस्तीपुर से टमाटर लेकर आ रही थी पिक अप वैन

घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि पिकअप वैन समस्तीपुर की तरफ से आ रही थी. जबकि बाइक सवार मुजफ्फरपुर की तरफ से जा रहा था. एक गाड़ी को ओवर टेक करने के चक्कर में पिक अप वैन ने बाइक सवार के काफी जोर से टक्कर मार दी. इसके बाद पिक अप अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गया. लोग घायल बाइक सवार की तरफ पहले दौड़े. इस बीच में पिक अप के ड्राइवर को मौका मिला और वो गाड़ी से निकलकर भाग गया. मृतक के परिवार के द्वारा दर्ज केस के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें