बिहार: जेल से फोन करके रंगदारी मांगने वाले सुपारी किलर की प्रेमिका गिरफ्तार, अपने खाते में मंगवाती थी पैसे
बेऊर जेल में बंद कुख्यात की प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने कुख्यात को फोन और सीम कार्ड मुहैया कराया था. जिससे कुख्यात ने फोन कर 60 कारोबारियों से रंगदारी मांगी थी. महिला ने पुलिस के सामने सारे राज उगले हैं.
Bihar Crime News: पटना के बेऊर जेल में बंद कुख्यात सुपारी किलर ने व्हाट्सएप व मोबाइल से कॉल करके शहर से 50 से अधिक व्यवसायियों से दो से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. जिला पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी की प्रेमिका अनिता कुमारी (40) को पटना सिटी से गिरफ्तार कर लिया है. उसके ही खाते पर यूपीआइ (गूगल पे) के माध्यम से कुख्यात अपराधी ने बेला के मोबाइल कारोबारी राम प्रसाद से रंगदारी का 25 हजार रुपये मंगवाये थे. कुख्यात ने कारोबारी से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रुपये नहीं देने पर उसको हत्या की धमकी दी थी.
मोबाइल कारोबारी से वसूले गये रकम खाते में मंगाए
कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले को लेकर बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर लाल किशोर गुप्ता और नगर थाने के अपर थानेदार राजकुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. टेक्निकल इनपुट के आधार पर जिस खाते में मोबाइल कारोबारी से वसूले गये 25 हजार की रकम ट्रांसफर किया गया था, टीम ने उस आरोप में पटना सिटी निवासी अनिता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ के दौरान अपने खाते में रुपये आने की बात स्वीकार की है. रंगदारी मांगने वाले बदमाश को चिह्नित कर लिया गया है. उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
महिला ने उगले राज..
एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि बेला थाना क्षेत्र के रहने वाले मोबाइल कारोबारी राम प्रसाद को 14 व 15 जनवरी को मोबाइल पर कॉल कर दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी. डर से कारोबारी ने बदमाश के बताये यूपीआइ खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिया. इसके बाद भी लगातार रंगदारी का कॉल आता गया. फिर, उसने बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस कांड के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने पटना सिटी में छापेमारी कर जिस यूपीआइ खाते में रुपये भेजे गये, उसकी धारक अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. अनिता देवी से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बेऊर जेल में बंद कुख्यात सुपारी किलर उसका परिचित है, उसने ही जेल से कॉल कर रंगदारी की रकम उसके खाते में मंगवायी थी.
Also Read: पटना: कार्यपालक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार, जख्मी अफसर को दिल्ली किया गया रेफर
प्रेमिका ने ही बेऊर जेल में उपलब्ध करवाया था मोबाइल व सिमकार्ड
अनिता देवी ने ही बेऊर जेल में बंद कुख्यात सुपारी किलर को मोबाइल फोन व सिम कार्ड उपलब्ध कराया था. एएसपी टाउन ने बताया कि गिरफ्तार महिला व जेल में बंद कुख्यात अपराधी दोनों के बीच 10 साल से अधिक समय से परिचय है. महिला के खेत में पहले अपराधी काम करने आता था. इसी दौरान दोनों के बीच में बातचीत व प्रेम प्रसंग हो गया. महिला के दो बच्चे हैं. पति पटना सिटी में चाय की दुकान चलाता है. महिला ने ही उसको मोबाइल फोन व सिम कार्ड उपलब्ध करवा दिया.
वैशाली में जमीन देने का किया था वादा
बेऊर जेल में बंद कुख्यात ने अपनी प्रेमिका अनिता देवी को वैशाली में जमीन गिफ्ट में देने का वादा किया था. अनिता देवी ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब उसके कथित प्रेमी को सजा हो गयी तो वह हर डेट पर उससे कोर्ट में मिलने जाती थी. इस दौरान उसको कहा गया कि जो भी खाते में रुपये आयेंगे, उसको निकाल कर तुम दे देना. अब तक करीब दो लाख रुपये उसके खाते में आये जो वह निकाल कर अपने प्रेमी को दे चुकी है. महिला का कहना है कि जमीन गिफ्ट में मिलने के लालच में वह बदमाश के झांसे में आ गयी.
बड़े कुख्यात के नाम पर करता था कॉल
पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि बेऊर जेल में बंद सजायाफ्ता कुख्यात अपराधी जो शहर के कारोबारियों को रंगदारी का कॉल करता था. वह पटना में 2014 – 15 में लगातार गंभीर व सीरियस नेचर के अपराध को अंजाम देता था. वह सुपारी किलर रहा है. वह मुजफ्फरपुर समेेत बिहार में सक्रिय रहे एक बड़े कुख्यात अपराधी के नाम पर रंगदारी का कॉल करता था. रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी देता था. एएसपी टाउन का कहना है कि अब तक आधा दर्जन से अधिक कारोबारियों ने रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की है. 50 से 60 व्यवसायियों को रंगदारी का कॉल आया है.