दिल्ली से कारोबारी के 50 लाख लेकर फरार हुए साला-बहनोई, मुजफ्फरपुर से एक गिरफ्तार, 12 लाख बरामद

दिल्ली से कारोबारी का पचास लाख रुपये व अन्य कीमती समान लेकर कुढ़नी व हथौड़ी के रहने वाला साला-बहनोई फरार हो गए. मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी कुढ़नी व हथौड़ी पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 12 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 9:31 AM

दिल्ली के एक बड़े कारोबारी का पचास लाख रुपये लेकर मुजफ्फरपुर के कुढ़नी व हथौड़ी का रहने वाला साला-बहनोई फरार हो गये. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.

12 लाख नगदी समेत कीमती सामान बरामद

इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 लाख नकद, लैपटॉप समेत कई अन्य सामानों को जब्त कर चुकी है. पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है. दोनों से दिल्ली से आयी टीम पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि साला-बहनोई दिल्ली से दस दिन पूर्व 50 लाख नकद और कार लेकर फरार हो गये थे.

दिल्ली के अधिकारी पहुंचे थे हथौड़ी

मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस दोनों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरपुर पहुंची. पहले हथौड़ी थाना क्षेत्र के कफेन चौधरी पंचायत निवासी लालटुन सहनी के घर पर छापेमारी की. दिल्ली पुलिस एवं हथौड़ी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर तीन लाख रुपये बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस मामले में शुक्रवार की शाम हथौड़ी आये थे. कफेन निवासी लालटुन सहनी एवं कुढ़नी के उसके बहनोई के बारे में 50 लाख रुपये लेकर भागने की बात बतायी थी. कफेन चौधरी गांव से तीन लाख रुपये, कार व लैपटॉप बरामद लिया गया.

एक आरोपी भागने में रहा सफल

पुलिस ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठा कर एक सह आरोपी लालटुन सहनी फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया. इधर, हथौड़ी से पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर कुढ़नी थाना के एक गांव में छापेमारी कर दूसरे को दबोचा गया. यहां से करीब 9 लाख की राशि पकड़े जाने की चर्चा है.

कई सालों से कर रहे थे काम

बता दें कि दोनों आरोपी दिल्ली स्थित एक बड़े कारोबारी के यहां कई सालों से काम कर रहे थे. मौका मिलते ही दोनों ने लगभग दस दिन पूर्व काराबोरी के तकरीबन पचास लाख लेकर फरार हो गये. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कुढ़नी थाने पर पहुंचकर दोनों से जरूरी पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version