मुजफ्फरपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात को एनकाउंटर किया है. सिकंदरपुर पुलिस की गिरफ्त से दो बदमाश फरार हो गये. दोनों को लूट व हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा था. मंगलवार की देर शाम एसकेएमसीएच से इलाज करा कर लौटने के क्रम में दोनों जीरोमाइल के समीप पुलिस जीप से कूद कर भाग गये. इसको लेकर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं भागे हुए दोनों अपराधी की खोजबीन शुरू हुई. इसी दौरान अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी. दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है.
पुलिस कस्टडी से भागे से दोनों बदमाश
बताया जाता है कि सिकंदरपुर थानेदार देवव्रत कुमार ने अहियापुर के संतोष व सचिन सहित तीन अपराधी को छापेमारी कर दोपहर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस तीनों को मेडिकल जांच कराने एसकेएमसीएच ले गयी. लौटने के क्रम में पुलिस को चकमा देकर संतोष व सचिन फरार हो गये. भागने की सूचना एसएसपी सहित अन्य पदाधिकारियों को दी गयी. इसके बाद शहर से ग्रामीण इलाकों में वाहन जांच अभियान भी चलाया गया. लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मारी गोली
वहीं पुलिस की खोजबीन के दौरान ही मंगलवार की देर रात दो बजे के करीब दोनों अपराधियों को पुलिस ने इनकाउंटर में गोली मार कर जख्मी कर दिया.पुलिस ने झपहा में घेराबंदी की, इस पर दोनों फायरिंग करने लगे .पुलिस की ओर चली गोली दोनों के पैर में लगी है .दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
बाइक चोर गिरोह का दो शातिर धराया
इधर, नगर थाने की पुलिस ने सीतामढ़ी में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य होने के शक में दो शातिरों को उठा लिया. उनसे देर शाम तक पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि जिला में पूर्व में पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के शातिरों ने दोनों के नाम की जानकारी दी थी. इसके आधार पर पुलिस टीम उनकी लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई थी. पुलिस दोनों से पूछताछ के आधार पर शहर में बाइक चोरी का सिंडिकेट चलाने वाले अन्य शातिरों के ठिकाने पर भी छापेमारी कर रही है. पिछले साल नगर थाने की पुलिस ने मुक्ति धाम के समीप से चोरी की सात बाइक के साथ पांच शातिर को गिरफ्तार किया था. बरामद कई बाइक सीतामढ़ी से चोरी की गयी थी. यह बाइक चाेर गिरोह शहर से बाइक चोरी करके नेपाल व उसके बॉर्डर से सटे जिलों में बेचता था. आशंका है कि दोनों शातिर इसी चोर गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल नगर थाने की पुलिस कार्रवाई को लेकर कुछ भी आधिकारिक रूप से बोलने से परहेज कर रही हैं.