Loading election data...

मुजफ्फरपुर में डेढ़ करोड़ का 525 कॉर्टन शराब जब्त, ट्रक में तहखाना बनाकर हरियाणा से आ रहा था माल

मुजफ्फरपुर में डेढ़ करोड़ रुपये की शराब बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रक में तहखाना बनाकर 525 कार्टन शराब को हरियाणा से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. मामले में थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने बताया कि शराब पंजाब-हरियाणा से समस्तीपुर लेकर जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2022 12:25 PM

मुजफ्फरपुर में डेढ़ करोड़ रुपये की शराब बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रक में तहखाना बनाकर 525 कार्टन शराब को हरियाणा से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित भुजंगी चौक पर पटना मध निषेध की सूचना पर हरकत में आयी. पुलिस ने घेराबंदी कर लगभग पांच सौ से अधिक कार्टून लगभग एक करोड़ की शराब बरामद की. पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. सख्ती से पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने बताया कि शराब पंजाब-हरियाणा से समस्तीपुर लेकर जा रहा था. समस्तीपुर के अश्विनी कुमार सिंह को पहुंचाना था. सिंडिकेट में यूपी के अमर सिंह व मुजफ्फरपुर के नितिकेश सिंह व समस्तीपुर के गिरिधारी कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

ट्रक के नबंर का किया जा रहा सत्यापन

थानाध्यक्ष संतोष रजक ने बताया कि शराब तस्करी का पूरा एक सिंडिकेट एक्टिव है. पकड़ा गया शराब का खेप हरियाणा का माल है. ट्रक का नबंर उत्तराखंड का है. हालांकि ट्रक के नबंर का सत्यापन डीटीओ से किया जा रहा है. क्योंकि अक्सर शराब की तस्करी करने वाले वाहनों में फर्जी नबंर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बताया कि पटना के मद्य निषेध विभाग को पता चला था कि दूसरे राज्य से मुजफ्फरपुर में माल पहुंचाया जा रहा है. इस सूचना पर संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गयी है.

दस हजार रुपये में हुई थी बात

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि उसने ताजपुर होते हुए समस्तीपुर में शराब की इस खेप को पहुंचाने का जिम्मा लिया था. ये पूरा सौदा केवल दस हजार रुपये में तय हुआ था. ट्रक का किराया और तेल का दाम अलग से देने की बात थी. ट्रक ड्राइवर को शराब माफिया से एक नबंर मिला था. इसपर पहुंचकर फोन करना था. वहां से माफिला उसे स्कॉट करके सुरक्षित स्थान पर लेकर जाते. इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ड्राइवर के पास से शराब के आकाओं के कई नबंर मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version