15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फपुर पुलिस ने युवती को वीडियो बनाने से रोका तो गुस्से में काट ली दांत, जाने क्या था पूरा मामला

मुजफ्फरपुर के सिरिस्ता में पुलिस को एक युवती को वीडियो बनाने से मना करना बड़ा भारी पड़ गया. युवती नगर थाने के सिरिस्ता में घुसकर वीडियो बना रही थी. उसे थाना मैनेजर ने वीडियो बनाने से रोका तो गुस्से में युवती में उसे दांत काट लिया. बताया जा रहा है कि युवती बीएसआरटीसी की एनाउंसर की पुत्री है.

नगर थाने के सिरिस्ता में वीडियो बना रही युवती को पुलिस ने रोका तो उसने थाना मैनेजर सिपाही कुसुम कुमारी के हाथ में दांत से काट लिया. इससे महिला सिपाही के दोनों हाथ में पांच से छह जगहों पर गहरे जख्म हो गये हैं. सिरिस्ता में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर कुसुम की जान बचायी. आरोपित की पहचान बीएसआरटीसी की एनाउंसर मिंकू देवी की पुत्री तृप्ति के रूप में हुई है. तृप्ति व उसकी मां मिंकू देवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जख्मी थाना मैनेजर का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. पुलिस हिरासत में ली गयी दोनों मां-बेटी से देर शाम तक पूछताछ कर रही थी.

दो दिन पहले पुलिस जब्त किया था मोबाइल

इमलीचट्टी बस स्टैंड में दो दिन पहले मोतीपुर थाने में तैनात दारोगा हेमंत कुमार से मारपीट के बाद पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाने में मिंकू देवी का मोबाइल भी जब्त किया गया था. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस की पिटाई से उनका हाथ टूट गया है. सोमवार की दोपहर वे अपनी पुत्री तृप्ति के साथ जब्त मोबाइल को छुड़ाने के लिए नगर थाना पहुंचीं. थाना मैनेजर कुसुम का आरोप है कि सिरिस्ता के अंदर घुसते ही दोनों मां-बेटी हंगामा करने लगीं. उनकी बेटी बोलने लगी कि आप लोगों ने मेरी मां को इतना क्यों पीटा, किसने हक दिया और मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने लगी. पुलिस ने रोका, तो वह फेसबुक पर लाइव होने की बात कहने लगी. थाना मैनेजर सिपाही कुसुम कुमारी ने मोबाइल मांगा, तो वह आक्रोशित हो गयी. मोबाइल छूते ही उसने सिपाही कुसुम के हाथ में दांत से काट लिया.

ये है मामला

तृप्ति ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में जेम पोर्टल में काम करती है. राखी का त्योहार मनाने घर आयी थी. तीन दिन बाद उसका दिल्ली जाने का टिकट है. थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला सिपाही का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. इमलीचट्टी बसस्टैंड में तीन दिन पूर्व स्टैंडकर्मियों की मोतीपुर थाने में तैनात दारोगा हेमंत कुमार से भिड़ंत हो गयी थी. नगर पुलिस के पहुंचने पर भी मामला शांत नहीं हो पाया था. इसके बाद पुलिस ने लाठी चटकायी, जिसमें बीएसआरटीसी की महिला एनाउंसर मिंकू देवी का हाथ टूट गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें