22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने में खर्च होंगे 400करोड़,जाने कैसे बढ़ेगी यात्रियों की सुविधा

मुजफ्फपुर रेलवे स्टेशन पुनर्वास योजना की शुरुआत हो गयी है. इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सर्व हो रहा है. पहले चरण में इलेक्ट्रिकल और प्लंब्रिंग का सर्व का काम पूरा हो गया है. आज स्टेशन पर सिग्नल का सर्वे होगा. मुजफ्फरपुर जंक्शन के पुनर्विकास में खर्च होंगे करीब 400 करोड़ रुपये.

स्टेशन पुनर्वास योजना के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन का दोबारा विश्वस्तरीय निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत कई तरह के बदलाव हो रहें है. नए टर्मिनल, एलिवेटेड रोड, प्लेटफार्म विस्तार के साथ यात्री सुविधा के लिए कॉन कोर्स का निर्माण करीब 400 करोड़ की राशि से होना है. आरएलडीए के अधीन इसका निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है. आनंद भवन को तोड़ा जा चुका है. इसका निर्माण बेगूसराय की एक निर्माण कंपनी करा रही है. सोमवार को निर्माण में तेजी लाने को लेकर निर्माण एजेंसी ने इलेक्टिकल और प्लंब्रिंग विभाग का सर्वे पूरा कर लिया गया है. वहीं मंगलवार को सिग्नल विभाग का सर्वे होगा.

किसी साइट पर निर्माण से पहले सर्वे अनिवार्य

निर्माण कंपनी के इंजीनियर ने बताया की किसी साइट पर निर्माण करने से पहले उसका सर्वे अनिवार्य होता है. यह रेलवे स्टेशन है. यहां यात्रियों को ध्यान में रखते हुए निर्माण करने की व्यवस्था करनी है. इसके लिए एक सर्वे टीम का गठन कर सर्वे का काम किया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक और प्लंब्रिंग विभागबका सर्वे पूरा कर लिया गया है. सिग्नल का सर्वे आगे होगा.

पंपू पोखर के समीप बनेगा निर्माण एजेंसी का बेस कैंप

बताया जाता है कि मालगोदाम के समीप पंपु पोखर के समीप निर्माण एजेंसी का बेस कैंप स्थापित होगा. जहां से पूरे निर्माण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए सोमवार को पम्पू पोखर के पास निर्माण एजेंसी के द्वारा साफ सफाई कराई जा रही है. इसके बाद समस्तीपुर डिविजन के टीटीई रनिंग रूम को भी तोड़ा जायेगा. यह काम भी शीघ्र किया जाएगा.

निर्माण गति में तेजी लाने का दिया था निर्देश

मालूम हो कि बीते दिन सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि और आरएलडीए के उपाध्यक्ष ने जंक्शन पर जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया था. इस दौरान निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया था. निर्माण एजेंसी के मालिक और अधिकारी ने डीआरएम को बताया था कि निर्माण के लिए उपयुक्त सभी जमीन और संसाधन उन्हें रेलवे की ओर से मिल चुका है. कोई व्यवधान नहीं है. बताया था की मालगोदम से नीम रोड तक के फुटोवरब्रिज का भी गार्डर चढ़ चुका है. कार्य तेजी लाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें