Loading election data...

मुजफ्फरपुर में राजस्वकर्मी ने काम के बदले लिया 1.20 लाख, फिर महिला और उसकी बहन की कर दी पिटाई,जानें पूरा मामला

11 कट्ठा भूमि के दाखिल-खारिज करने के एवज में सगी बहन से एक लाख बीस हजार रुपये ले लिया गया. जब काम नहीं हो पाया तो महिला ने पैसे की मांग की. इस पर मंगलवार को राजस्व कर्मचारी एवं उनके निजी सहायक ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की गयी. यहीं नहीं , बेल्ट से महिला की पिटाई की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 12:16 AM

11 कट्ठा भूमि के दाखिल-खारिज करने के एवज में सगी बहन से एक लाख बीस हजार रुपये ले लिया गया. जब काम नहीं हो पाया तो महिला ने पैसे की मांग की. इस पर मंगलवार को राजस्व कर्मचारी एवं उनके निजी सहायक ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की गयी. यहीं नहीं , बेल्ट से महिला की पिटाई की. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत भवन में ही महिला की पिटाई करने वाले कर्मचारी व उसके निजी सहायक को बंधक बना लिया. बरुराज थाना पुलिस को सूचना मिली तो थानाध्यक्ष राजकुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को घटनास्थल भेजा. मौके से पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए राजस्व कर्मचारी अरुण सिंह व सहायक अटर्नी मंटू साह को हिरासत में ले लिया. थाना लाकर अपनी अभिरक्षा में रखा गया.

देर रात तक थाने में चला ड्रामा

पूरे मामले को रफा-दफा करने को लेकर देर रात तक थाना मेन हाई वोल्टेज ड्रामा चला. मामला मोतीपुर अंचल क्षेत्र के कमालपुर पंचायत भवन का है. पीड़ित महिला दोनों बहन पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रामपुर रामडीहा निवासी अच्छेलाल साह की पत्नी मंजू देवी एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी मनोज साह की पत्नी संध्या देवी बता है. फिलहाल अपने मायके बरुराज थाना क्षेत्र के मनोहर छपरा गांव में रह रही है.

मायके से मिला है ग्यारह कट्ठा जमीन

जमीन का दाखिल खारिज के लिए दोनों ने छह माह पूर्व मोतीपुर अंचल में आवेदन किया था. महिला का आरोप है कि उक्त जमीन को दाखिल खारिज करने के एवज में कर्मचारी व सहायक अटार्नी द्वारा दो किस्तों में एक लाख बीस हजार रुपये ले लिया गया. सवा कट्ठा जमीन का मालगुजारी रसीद उन्हें दिया गया. महिला द्वारा कुल रकवा का रसीद मांगे जाने पर उक्त कर्मचारी व सहायक अटर्नी द्वारा उनसे मारपीट की गयी.थानेदार राजकुमार ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा संयुक्त आवदेन दिया गया है. आवेदन के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version