Muzaffarpur सड़क हादसे में मृतक के आश्रित को जल्द मिलेगा मुआवजा, जानें सचिव ने क्या दिया निर्देश
Muzaffarpur के परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल डीएम प्रणव कुमार के साथ जिला परिवहन कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे. सचिव ने डीटीओ से सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मिलने वाली मुआवजा राशि के भुगतान में हो रहे विलंब के बारे पूछा. डीटीओ ने बताया कि थाने से रिपोर्ट में विलंब के कारण देरी होती है.
Muzaffarpur के परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल बुधवार को डीएम प्रणव कुमार के साथ जिला परिवहन कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे. सचिव ने डीटीओ से सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मिलने वाली मुआवजा राशि के भुगतान में हो रहे विलंब के बारे पूछा. डीटीओ ने बताया कि थाने से रिपोर्ट में विलंब के कारण देरी होती है. इसपर सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इसकी समीक्षा करते हैं. इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. डीटीओ को निर्देश दिया कि जिस थाने से रिपोर्ट नहीं मिलती. उसकी सूची डीएम को उपलब्ध कराएं. उन्होंने डीएम से कहा कि रिपोर्ट में विलंब करने वाले थानेदार पर कार्रवाई करें. डीटीओ को कहा कि जिनकी रिपोर्ट तैयार है, सूचित करें, उन्हें राशि तुरंत आवंटित होगी.
10 से 12 दिन में बैकलॉग होगा समाप्त
सचिव डीएल संबंधित काउंटर पर पहुंचे और ऑपरेटर से पूछताछ की. इसके बाद आईटी मैनेजर से परेशानी का कारण जाना. प्रोग्रामर ने बताया कि कार्ड व रिबन नहीं है. सॉफ्टवेयर की समस्या अब सुधरी है. इस पर सचिव ने कहा कि कार्ड व रिबन एक-दो दिन में मिल जायेगा. डीटीओ ने कहा कि 10 से 12 दिन में बैकलॉग समाप्त हो जायेगा. इसके बाद सचिव लर्निंग लाइसेंस टेस्टिंग काउंटर पर पहुंचे. ऑपरेटर ने बताया कि एवरेज 50 लर्नर की जांच होती है. इसके बाद उन्होंने कार्यालय परिसर को देखा और रिकॉर्ड रूम के लिए एक और भवन बनाने को कहा.
नए भवन का होगा निर्माण
डीटीओ ऑफिस के पीछे शिक्षा विभाग के जर्जर भवन को देखकर कहा कि उस जगह भी नया भवन बन सकता है. बिल्डिंग के ऊपर या खाली परिसर में भवन बनाने को लेकर डीटीओ को निर्देश दिया कि भवन निर्माण के अभियंता से प्रस्ताव तैयार कर जल्द डीएम के माध्यम से भेजें, एलॉटमेंट तुरंत हो जायेगा. निरीक्षण के दौरान डीएम प्रणव कुमार, विभाग के संयुक्त सचिव पंकज कुमार, आरटीए सचिव वरुण मिश्रा, डीटीओ सुशील कुमार, एमवीआइ रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सचिव ने दिये ये निर्देश
– डीएल व रिबन की एक-दो दिन में होगी आपूर्ति, 10 दिनों में सॉफ्टवेयर पूरी तरह ठीक हो जायेगा
– पुरानी गाड़ियों का हाई सिक्योरिटी नंबर एजेंसी को देना है, डीटीओ एजेंसी प्रतिनिधि के साथ बैठक करें
– नयी गाड़ियों को एजेंसी द्वारा हाथों हाथ गाड़ी नंबर व प्लेट उपलब्ध कराएं
– सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में तेजी से करें कार्रवाई
– लर्निंग लाइसेंस की जांच सही से करें, वाहन मालिकों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें
– किसी प्रकार की समस्या होने पर डीएम व विभाग को शीघ्र जानकारी दें