लालच में गवाया लाखों! बाइक के आगे फेंक दिया दस-दस का नोट, उठाने गया तो डिक्की तोड़ उड़ा लिया दो लाख

एसकेएमसीएच के समीप मस्जिद चौक पर शनिवार को दोपहर बाइक के आगे दस के पांच नोट फेंक कर दो बदमाशों ने एक दंपती को अपने जाल में फंसा लिया. जब तक दोनों पैसा उठाने गए उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये उड़ा लिये. पैसा उठाने के बाद दंपति अपनी बाइक की डिक्की टूटी देख शोर मचाने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 11:39 PM

एसकेएमसीएच के समीप मस्जिद चौक पर शनिवार को दोपहर बाइक के आगे दस के पांच नोट फेंक कर दो बदमाशों ने एक दंपती को अपने जाल में फंसा लिया. जब तक दोनों पैसा उठाने गए उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये उड़ा लिये. पैसा उठाने के बाद दंपति अपनी बाइक की डिक्की टूटी देख शोर मचाने लगे, तब तक दोनों बदमाश फरार हो चुके थे. पीड़ित दंपती गीता देवी और उनके पति सुनील कुंवर अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना के बाद दंपती ने अहियापुर थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी. उनके आवेदन में कुछ त्रुटि होने के कारण उनको फिर से आवेदन देने को कहा है. पुलिस पता लगाने के लिए घटनास्थल व उसके आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

गीता देवी ने बताया कि उनको जमीन वाले को पैसा देना था. इसके लिए वह घर से एक लाख 51 हजार रुपये लेकर चली थी. एसकेएमसीएच के समीप बैंक से 49 हजार रुपये निकासी कर दोनों रुपये को एक झोला में रखकर डिक्की में रख दिये थे. बैंक से निकलने के बाद जैसे ही मस्जिद चौक के पास पहुंची दो लड़के पहले ही उनकी बाइक के आगे 10- 10 के पांच नोट फेंक दिये थे. शोर मचाने पर उसके पति ने बाइक धीमी की. इस बीच एक युवक उनके पास आकर बोला कि दीदी आप ही के पर्स से पैसा गिरा है. उसने इनकार किया, तो बोला हां-हां अभी ही गिरा है, हम देंखे हैं. जैसे ही दोनों बाइक से उतर कर पैसा उठाने गये इसी दौरान बदमाश उनकी बाइक की डिक्की तोड़ कर दो लाख रुपये लेकर फरार हो गये. थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में कोढ़ा गिरोह पर शक है. पुलिस स्थानीय बदमाशों की भूमिका पर भी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version