Muzaffarpur Route Train Update: मिथिला व बाघ एक्सप्रेस रही रद्द तो गोंदिया एक्सप्रेस का रूट बदला, पढ़ें
बाघ एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. इसके साथ ही गोंदिया एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है. वहीं, Muzaffarpur -बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर गुरुवार से Train परिचालन सामान्य हो गया. मुजफ्फरपुर रूट की ट्रेन की अपडेट यहां पढ़ें.
मुजफ्फरपुर. पश्चिम बंगाल के शक्तिनगर में अतिरिक्त लाइन निर्माण कार्य की वजह से 17 सितंबर 13021/ 13022 मिथिला एक्सप्रेस, 13019/13020 बाघ एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. 18 सितंबर से परिचालन शुरू हो सकेगा. गुरुवार को जंक्शन पर खासकर मिथिला व बाघ एक्सप्रेस पकड़ने आये यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, यह सभी यात्री जनरल क्लास के थे. बताया जाता है कि शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत है. वहां नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण हावड़ा से 16 सितंबर को मिथिला एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
गोंदिया एक्सप्रेस का रूट बदला
जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 16 सितंबर से 03 अक्तूबर तक प्री एनआइ/एनआइ वर्क किया जायेगा. इस कारण रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 15231/15232 गोंदिया एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एनआइ वर्क के कारण 15231/15232 गोंदिया एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. 15 सितंबर से 02 अक्तूबर तक बरौनी से खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया के रास्ते चलेगी. वहीं 16 सितंबर से तीन अक्तूबर तक गोंदिया से खुलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी. इसके अलावा पांच जोड़ी ट्रेनों का रूट बदला गया है.
मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर परिचालन सामान्य
मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर गुरुवार से रेल परिचालन सामान्य हो गया. इस रेलखंड पर सप्तक्रांति, अवध एक्सप्रेस, नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित पांच एक्सप्रेस ट्रेनें अपने तय मार्ग मोतिहारी रूट से चलीं. वहीं, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित रूट से किया गया. महवल-मेसही-चकिया के बीच नयी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत महवल-चकिया के बीच हो रहे काम के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोकी दी गयी थी. इस दौरान 16 से अधिक ट्रेनों के रूट को बदला गया था.
शुक्रवार से अन्य ट्रेनों का भी परिचालन सुचारू हो जायेगा
शॉर्ट टर्मिनेशन के कारण गुरुवार को रक्सौल मेमू स्पेशल पिपरा स्टेशन से ही खुली. बापूधाम मोतिहारी रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि शुक्रवार से अन्य ट्रेनों का भी परिचालन सुचारू हो जायेगा.