Loading election data...

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में लापरवाही का एक Video Viral, यहां मरीजों के बेड पर ढोया जाता है कचरा

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. सदर अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मरीजों के बेड पर कचरा ढोया जा रहा है. वहीं. जिले में डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 11:19 AM

मुजफ्फरपुर. पूरे बिहार में डेंगू का कहर जारी है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित पटना है. पटना में प्रतिदिन सैकड़ों डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इसके साथ- साथ जिले में भी डेंगू पीड़ित की संख्या बढ़ गई है. बुधवार को जिले के मुशहरी में डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं. अब तक डेंगू के 47 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, जिले का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में सदर अस्पताल में मरीजों के बेड पर कचरा ढोते देखा जा रहा है.

मरीजों के बेड पर कचरा ढोने का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर सहित पूरे प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं, जिले का स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही दिख रही है. वीडियो में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मरीजों के बेड पर कचरा ढोते देखा जा रहा है. ये वीडियो मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है. वहीं, इस वीडियो को लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर में अब तक डेंगू के 47 मरीज मिले

बता दें कि मुजफ्फरपुर में अब तक डेंगू के 47 मरीज मिल चुके हैं. प्रतिदिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को मुशहरी इलाके से 4 नये मरीज मिले हैं. इस इलाके में 4 मरीज मिलने के बाद कुल 18 डेंगू के मरीज हो गए हैं. वहीं. डेंगू के मरीजों की बढ़ते संख्या को देख सदर अस्पताल ने डेंगू के लिए 10 नए बेड उपलब्ध कराए हैं.

पटना में डेंगू का आंकड़ा 3689 तक पहुंचा

वहीं, बिहार की राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी है. पटना में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं. बुधवार को जिले में डेंगू के 451 नये मरीज मिले. इनमें पीएमसीएच में 121, आइजीआइएमएस में 37 और एनएमसीएच में 47 और पीएचसी व निजी अस्पतालों में 246 नये डेंगू पॉजिटिव पाये गये. इनमें दो डॉक्टर और 12 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा दो से 13 साल तक के आठ बच्चे भी डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 3689 तक पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version