मुजफ्फरपुर में सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक को किन्नरों ने साड़ी पहनाकर सड़क पर नचाया,जानें क्या है मामला
Bihar crime: मुजफ्फरपुर में किन्नरों ने सहारा इंडिया के मैनेजर को बंधक बनाकर साड़ी पहनाकर नचाया. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जुरन छपरा मेन रोड का है.
मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां किन्नरों ने सहारा इंडिया के मैनेजर को बंधक बनाकर साड़ी पहनाकर नचाया. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जुरन छपरा मेन रोड का है. हंगामा कर रहे किन्नरों ने जुरन छपरा मेन रोड को जाम भी कर दिया. प्रदर्शनकारी किन्नरों को कहना था कि उन लोगों ने सहारा इंडिया में 10 साल पैसे जमा किये थे. साल 2021 में भुगतान किया जाना था. लेकिन, कंपनी की तरफ से उन्हे दौड़ाया जा रहा है.
कार्यालय को बंद करा किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार किन्नरों की एक टोली कंपनी कार्यालय के पास पहुंची थी. पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने शाखा प्रबंधक को बंधक बना लियाऔर जुरन छपरा मेन रोड को जाम कर घंटों तक प्रदर्शन किया. इस दौरान किन्नरों ने साड़ी पहनाकर शाखा प्रबंधक को नचाया भी. किन्नरों के प्रदर्शन के चलते मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. इधर, मामले कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने जाम खाली कराने का प्रयास किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी किन्नर और उग्र हो गए और नंगा होकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद पुलिस पीछे हट गई. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने किन्नरों को समझा-बुझाकर हंगामा को शांत करवाया और जाम को खुलवाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
हजारों रुपये हैं बांकी
प्रदर्शनकारी किन्नरों ने बताया कि उन्होंने दस साल तक सहारा कंपनी में पैसे जमा करवाया था. साल 2021 में भुगतान किया जाना था. लेकिन कंपनी की तरफ से उनको बेवजह दौड़ाया जा रहा है. पूछने पर बताया जाता है कि कोर्ट का केस चल रहा है. किन्नरों ने कहा कि जब केस लंबित था. तो उनसे पैसे क्यों जमा करवाए गए थे. हागंमा कर रहे किन्नरों ने बताया कि अगर वे हर-हाल में पैसे वापस लेकर रहेंगे.
2022 के अंत तक किया जाएगा भुगतान
वहीं, इस मामले को लेकर सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बताया कि किन्नरों ने दस सालव पहले पैसे जमा करवाया था. 2021 में राशि का भुगतान किया जाना था. लेकिन कोर्ट में मामला चलने के चलते भुगतान नहीं किया जा सका है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि 2022 के अंत तक कंपनी में पैसे जमा कराने वाले सभी लाभुकों को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.