17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर शॉर्ट सर्किट से फ्रिज में जोरदार धमाका, हादसे में ननद-भाभी की गई जान

मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरी परमानंदपुर गांव में एक फ्रिज में विस्फोट होने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. इस घटना में मरने वालों में ननद और भाभी थी.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरी परमानंदपुर गांव में एक फ्रिज में विस्फोट होने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. इस घटना में मरने वालों में ननद और भाभी थी. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग में हड़कंप मच गया.

परिजनों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से हुआ ब्लास्ट

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार रात एक बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से घर में रखा फ्रिज अचानक विस्फोट कर गया. लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक इस हादसे में भाभी और ननद जिंदा जल गयीं. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले ही रीता की शादी नीरज के साथ हुई थी. शादी के तीन महीने बीतने के साथ ही यह रीता इस दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई. इस विस्फोट में घर का अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया है. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग दहल उठे.

कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं

स्थानीय लोगों के अनुसार घर में रखा अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आयी है. फ्रिज ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक महिला और एक लड़की की जान चली गई है. फिलहाल परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

हाई वोल्टेज से कंप्रेस पाइप पर दवाब पड़ने से फटता है फ्रिज

फ्रिज फटने की खबर अमुमन नहीं मिली है. वैसे फ्रिज फटने का मुख्य कारण शर्ट सर्किट हाई वोल्टेज से कंप्रेस पाइप पर दवाब पड़ने से होता है. इसलिए फ्रिज का इलेक्ट्रिकल ऑडिट करना चाहिए. जानकारों ने बताया कि फ्रिज का रख- रखाव हमेशा अच्छे तकनीशियन से करवाना चाहिए. बनवाते से यह ध्यान रखें कि तकनीशियन नाइट्रोजन गैस से चेक नहीं करें, बल्कि आक्सीजन से चेक करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें