मुजफ्फरपुर. अपातकालीन स्थिति में राहगीरों के सहयोग के लिये उज्जैन स्मार्ट सिटी के मॉडल को अपनाया जायेगा. इसके तहत शहर के चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिटी मिशन से इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाने की योजना है. हाल में उज्जैन स्मार्ट सिटी में प्रमुख चौक-चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. इसमें स्पीकर के साथ दो बटन का विकल्प है. इसमें एक कॉलिंग के लिए है. वहीं दूसरा विकल्प कॉल कैंसिंल के लिये दिया गया है. यह इमरजेंसी कॉल बॉक्स इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से जुड़ा है.
दुर्घटना, आपराधिक वारदात हो या आग लगने का मामला शहर के लोग कॉल कर सीधा कंट्रोल रूम को सूचना दे रहे हैं. स्मार्ट सिटी उज्जैन में इस नये प्रयोग की खूब तारीफ हो रही है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस नये व्यवस्था की तारीफ करते हुए जगह दिया है. मिशन की ओर से बताया गया है कि अन्य स्मार्ट शहरों में भी इस मॉडल को लागू करने के लिये प्रस्ताव में शामिल किया गया है.
कंपनीबाग स्थित आइसीसीसी भवन का निर्माण हो रहा है. फिलहाल कंट्रोल रूम का ट्रायल के रूप में नगर भवन से संचालन हो रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत 153 करोड़ का आइसीसीसी का प्रोजेक्ट है. इसमें अंडर ग्राउंड केबल का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि शर्तों के अनुसार दोनों योजनाएं काफी पीछे चल रही हैं