मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का सपना होगा साकार, केंद्र सरकार करेगी ऐसे मदद, पूर्व मंत्री ने बतायी बड़ी बात
मेयर व उप मेयर के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि खुशी इस बात की है कि मंत्री रहते हुए डायरेक्ट मेयर-उप मेयर चुनाव कराने के प्रस्ताव तैयार कराया था. जब जनता सीधे तौर पर मेयर, उप मेयर का चुनाव करेगी, तब अच्छे व काम करने वाले उम्मीदवार चुने जायेंगे.
मेयर व उप मेयर के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि उन्हें खुशी इस बात की है कि मंत्री रहते हुए डायरेक्ट मेयर-उप मेयर चुनाव कराने के प्रस्ताव तैयार कराया था. यह प्रस्ताव इसलिए था कि जब जनता सीधे तौर पर मेयर, उप मेयर का चुनाव करेगी, तब अच्छे व काम करने वाले उम्मीदवार चुने जायेंगे. आज जनता से चुने नवनिर्वाचित मेयर व उप मेयर का सम्मान करते मुझे काफी खुशी हो रही है. अब स्मार्ट सिटी का जो सपना है. वह जल्द ही पूरा होगा. काम होने पर थोड़ी परेशानी लोगों को होगी, लेकिन शहर में विकास कार्य कैसे होता है. वह अब पता चलेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी. राज्य सरकार अगर मुजफ्फरपुर के लिए राशि देने में हाथ खड़ा करती है, तब हम केंद्र सरकार से करोड़ों रुपये का स्पेशल फंड दिलायेंगे.
स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर शहर बनाऊंगी : महापौर
महापौर निर्मला देवी साहू ने कहा कि काम करने का वक्त आ गया है. बातें काफी हो गयी है. मैं पार्षदों एवं निगम के अधिकारी, कर्मचारी व जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए काम करूंगी. शहर की सफाई को हर हाल में बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बाजार में शौचालय एवं प्रसाधन केंद्र का निर्माण किया जाएगा. ताकि, किसी को जरूरत पड़ने पर भटकना नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर शहर के सर्वांगीण विकास का काम किया जाएगा. शहर के विकास पर किसी भी तरह की कोई राजनीति नहीं होगी.
लोगों की समस्याओं पर सबसे ज्यादा होगा काम : उपमहापौर
उपमहापौर डॉ मोनालिसा ने कहा कि समय आ गया है जनता से जो वादा किया था उसको पूरा करने का. लोगों की जो समस्याएं है, उस पर सबसे ज्यादा काम करूंगी. शहर के विकास की गति को सही दिशा में ले जाने के लिए वे तमाम पार्षदों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान घर-घर गई. गली-मोहल्लों को देखा. लोगों की हर छोटी से छोटी समस्याओं से अवगत हूं. इसलिए, लोगों की समस्याओं को दूर करते हुए शहर में जन सुविधाओं का विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी.
सम्मान समारोह के बहाने भाजपा नेता जुटे
सिटी पार्क के पार्किंग स्थल व टाउन हॉल के बगल में मेयर व उप मेयर सहित पार्षदों के सम्मान में जो कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसके बहाने भाजपा नेताओं की जुटानी हुई. भाजपा के अलावा किसी दूसरे दल के नेता इस कार्यक्रम में नहीं दिखे. हालांकि, मेयर व उप मेयर के चैंबर में पहुंचे विपक्षी गुट के अधिकतर नवनिर्वाचित पार्षद इस कार्यक्रम से खुद को अलग रखा.