बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एक भीषण संड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी है. इस हादसे में ऑटो में सवार एक महिला और बच्चा समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. जबकि, तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. ये सड़क हादसा बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर चौक के पास हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि सड़क दुर्गटना में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के हैं. मृतकों की पहचान शहनाज बेगम, ऑटो चालक मोहम्मद आमिर और बच्चा मासूम के रुप में हुई है. वहीं घायलों के नाम कहकशां प्रवीण, नेहा और सिमी है. सभी घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बरूराज थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि तेज रफ्तार कंटेनर ने एक ऑटो को टक्कर मार दी है. इस घटना में तीन लोगों की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं. कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. जबकि, चालक फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही, ट्रक के नंबर से मालिक और चालक के बारे में जानकारी ली जा रही है.
Also Read: बिहार: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नवजात बच्चा चोरी, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस CCTV की कर रही जांच
बरूराज थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि जिस ट्रक से टक्कर हुई है, उसके ऊपर जेसीबी लदा हुआ था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. साथ ही, इसमें तीनों शव फंस गए. ऑटो के आगे के हिस्से को काटकर शवों को बाहर निकाला गया. घायलों को पहले मोतीपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें SKMCH रेफर कर दिया गया. बाद में सूचना मिलने पर जब परिजन पहुंचे तो उन्हें घायलों का नाम कटाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रह है.