मुजफ्फरपुर में जाति गणना में टैक्स वसूली छोड़ घर की पहचान करायेंगे तहसीलदार, नगर आयुक्त ने दिया ये आदेश

मुजफ्फरपुर क्षेत्र में जाति गणना करने की मिली जिम्मेदारी से भाग रहे एक सुपरवाइजर व 10 प्रगणक को शो-कॉज किया गया है. इसके अलावा नगर निगम के जितने तहसीलदार हैं. वे अगले दो दिनों तक टैक्स वसूली कार्य को रोकते हुए गणना कार्य में लगे प्रगणक को घर की पहचान कराने में मदद करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 11:53 PM

मुजफ्फरपुर क्षेत्र में जाति गणना करने की मिली जिम्मेदारी से भाग रहे एक सुपरवाइजर व 10 प्रगणक को शो-कॉज किया गया है. इसके अलावा नगर निगम के जितने तहसीलदार हैं. वे अगले दो दिनों तक टैक्स वसूली कार्य को रोकते हुए गणना कार्य में लगे प्रगणक को घर की पहचान कराने में मदद करेंगे. अपर नगर आयुक्त नंद किशोर चौधरी ने इसको लेकर सभी तहसीलदारों को मंगलवार को निर्देश जारी कर दिया है. कहा है कि गणना कार्य में लगे प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को नजरी-नक्शा के संबंध में सहयोग करेंगे. क्योंकि, गणना शुरू करने से पहले जो नजरी-नक्शा तैयार किया गया है. वह तहसीलदार ने ही बनाया है. इस कारण उन्हें वार्ड की समझ प्रगणक से ज्यादा होगी. बता दें कि बतौर सुपरवाइजर एवं प्रगणक स्कूली शिक्षकों की ड्यूटी लगी है. शहर के 49 वार्डों में जाति गणना के लिए 578 प्रगणक (शिक्षकों) की ड्यूटी लगी है. इन सभी प्रगणकों को गाइड करने के लिए 112 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं. वहीं, 12 मास्टर ट्रेनर है, जो आवश्यकता पड़ने पर सुपरवाइजर से लेकर प्रगणक तक को गाइड करेंगे. मंगलवार को अपर नगर आयुक्त ने सभी मास्टर ट्रेनर व टैक्स दारोगा के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं.

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

शहरी क्षेत्र में जाति गणना के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर 7870031117 पर संपर्क कर सकते हैं. यह नंबर सुबह आठ से रात आठ बजे तक काम करेगा. सुपरवाइजर, प्रगणक के साथ आम पब्लिक भी जाति गणना से संबंधित मुद्दे पर जानने-समझने के लिए कॉल कर सकते हैं.

बीमारी का नहीं चलेगा बहाना, देना होगा ठोस प्रमाण

जाति गणना में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है. इसमें से बहुत सारे शिक्षक लंबे समय से बीमारी से ग्रसित होने का बहाना बना ड्यूटी से भागना चाह रहे हैं. ऐसे लोगों के आवेदन को नगर निगम ने खारिज करने का फैसला लिया है. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बिना ठोस प्रमाण दिये किसी को ड्यूटी से नहीं हटाया जायेगा. अधिकतर आवेदन बीमारी को लेकर दिया गया है. बता दें कि हर हाल में 21 जनवरी तक गणना कार्य को पूरा करते हुए रिपोर्ट सौंप देना है.

जाति जनगणना की मॉनिटरिंग करेंगे प्रखंड के प्रभारी अधिकारी

मुजफ्फरपुर जिले में जाति जनगणना के प्रथम चरण में मकान के सूचीकरण काम शुरु हो गया है. 21 जनवरी तक मकान का गणना पूरा करना है. हालांकि गांव के नजरी नक्शा में कई जगह परेशानी होने से गणना की गति धीमा है. डीएम सह प्रधान गणना पदाधिकारी ने प्रखंड के प्रभारी सह एसडीसी पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. मकान की सूची मकान के मुखिया के नाम पर रिकार्ड के तौर पर दर्ज किया जाएगा. यही नहीं बेघर लोगों के रहने के स्थान का सूची बनेगा. याानि अस्थायी निवासी का रिकार्ड भी रहेगा. प्रत्येक प्रगणक को 150 मकान की गिनती करनी है और ऐप में अपलोड करना है.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Next Article

Exit mobile version