मुजफ्फरपुर में लंबे समय के इंतजार के बाद फिर से बैरिया बस टर्मिनल के नये सिरे से निर्माण की उम्मीद जग गयी है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से इसके लिए बुडको ने टेंडर आमंत्रित कर दिया है. जुलाई के आखिरी सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया फाइनल होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी होगा. बुडको ने टेंडर निकालने से पहले डीपीआर की त्रुटि को संशोधित किया है. पहले 129.85 करोड़ की लागत से निर्माण होना था. लेकिन, इस बार जो टेंडर निकाला गया है, उसमें प्रोजेक्ट की लागत राशि 139.84 करोड़ है. प्रोजेक्ट की लागत राशि बढ़ने के साथ कई स्तर पर डीपीआर को संशोधित किया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर प्याऊ व शौचालय की संख्या बढ़ायी गयी है. सिटी बस और लंबी दूरी की बसों के लिए अलग-अलग प्वाइंट बनाया गया है. ताकि, यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बने. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि पैसा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से खर्च होगी. बुडको इंजीनियर्स के सुपरविजन में टर्मिनल का निर्माण होगा.
पटना बस टर्मिनल में सामने आयी कुछ परेशानियों को देखते हुए यहां के बस टर्मिनल का डिजाइन भी बदला गया है. इसमें सिटी बस के प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग गेट रहेंगे. पहले यात्रियों के इंट्री व निकास के लिए एक ही द्वार था. अब अलग-अलग द्वार होगा. फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाये जायेंगे. पहले के डीपीआर में इसकी व्यवस्था नहीं थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नयी डीपीआर में इसकी व्यवस्था की गयी है. जब टेंडर को रद्द किया गया था, तब डीपीआर बनाने वाली एजेंसी के साथ स्मार्ट सिटी के एमडी सहित अन्य अधिकारियों ने पटना में बने बस टर्मिनल का निरीक्षण किया था.
Also Read: मुजफ्फरपुर में डायरिया व बुखार के मरीजों से पटा अस्पताल, इलाज के लिए रोज आ रहे 2500 मरीज
पटना बस टर्मिनल की पड़ताल के बाद मुजफ्फरपुर के बैरिया बस टर्मिनल की डीपीआर में यूरिनल और पानी के प्वाइंट भी बढ़ा दिये गये हैं. रेलवे जंक्शन की तरह यूरिनल व पानी के प्वाइंट बस टर्मिनल पर यात्रियों काे मिलेंगे. परिसर में मार्केट कॉम्प्लेक्स की भी सुविधा रहेगी. कॉम्पलेक्स में विभिन्न तरह के उत्पाद उपलब्ध होंगे. यहां वाहन पार्किंग भी होगी.