18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चोरी,हैंडल-कब्जा से लेकर बेसिन तक ले गए चोर

मुजफ्फरपुर में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों ने सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत कार्यपालक सहायक ने नगर थाने में दर्ज करायी है. बताया रहा है कि चोर हैंडल-कब्जा से लेकर बेसिन तक ले गए.

सिकंदरपुर स्थित इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने 12 हैंडल, 16 कब्जा एवं बाथरूम का चार बेसिन, 27 नल व 12 एंगल क्षतिग्रस्त कर चोरी कर ली. जिला खेल कार्यालय के कार्यपालक सहायक मंजीत कुमार ने नगर थाने में शुक्रवार को इसकी प्राथमिकी करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

17 अगस्त को हुई स्टेडियम में चोरी

दर्ज प्राथमिकी में जिला खेल कार्यालय के कार्यपालक सहायक मंजीत कुमार ने बताया है कि वे छपरा गुल्टेनगंज के निवासी हैं. वर्तमान में जिला खेल कार्यालय में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत हैं. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत नवनिर्मित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का 17 अगस्त की सुबह छह बजे केयर टेकर नीरज कुमार द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था. इसी क्रम में देखा गया कि खेल भवन की सीढ़ी घर का दरवाजा खुला है. भवन के अंदर से कई सामान चोरी की जा चुकी है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

घर में हुई चोरी की 12 दिन बाद की दर्ज हुई प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के न्यू कॉलोनी पार्वती कुटीर के पास प्रभात कुमार के घर में हुई चोरी की घटना के 12 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभात कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि चोरों ने छह अगस्त की रात उसके घर से गैस सिलिंडर, इन्वर्टर, बैटरी, नल, प्रेशर कुकर, दो कराही, तवा, बर्तन सेट, दो घड़ी, नये कपड़े, कीमती साड़ी, 4700 नकदी, छेनी, हथौड़ी, पेचकस, पिलास, टेस्टर, रिंच आदि की चोरी कर ली. शिकायत देने के सात दिन बाद पुलिस पदाधिकारी आकर घटनास्थल पर जांच किये. उनके पड़ोसी के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है. लेकिन, पुलिस ने इसकी जांच नहीं की. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें