मुजफ्फरपुर में अपराधी हुए बेखौफ, गृह प्रवेश की रात ही रेलवे इंजीनियर के घर से उड़ाया पांच लाख का माल

मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों ने बीती रात शनिवार को रेलवे के इंजीनियर के घर को निशाना बनाया. घर के पीछे से घुसकर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर से हीरा-सोना के जेवरात, पांच मोबाइल, और 66 हजार कैश की चोरी की है. रविवार को सुबह सोकर उठने के बाद चोरी की जानकारी हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 2:03 AM

मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों ने बीती रात शनिवार को रेलवे के इंजीनियर के घर को निशाना बनाया. घर के पीछे से घुसकर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर से हीरा-सोना के जेवरात, पांच मोबाइल, और 66 हजार कैश की चोरी की है. रविवार को सुबह सोकर उठने के बाद चोरी की जानकारी हुई. इसे लेकर इंजीनियर अमर सिंह राणा ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस को दिये आवेदन में इंजीनियर ने बताया है कि वह सदर थाना के अनुराधा मार्केट ब्लॉक ए में नया मकान का निर्माण कराये हैं. शनिवार को घर का गृह प्रवेश ही हुआ है. रात करीब दो से तीन बजे के बीच घर के पीछे वाले हिस्से से घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

चोरी की गयी मोबाइल पर हो रहा रिंग

इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से पांच मोबाइल की चोरी की है. इसमें उनकी पत्नी के मोबाइल पर रिंग हो रहा है. दो बार कॉल रिसिव कर काट दिया. इसके बाद से रिंग हो रहा है. लेकिन, रिसिव नहीं कर रहा है. मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए साइबर पुलिस का भी सहारा लेने की बात कह रही है. पुलिस के अनुसार ये किसी बड़े गिरोह का काम नहीं है. हालांकि, पुलिस हर एंगिल से अपराध की जांच कर रही है. मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने बताया 2024 चुनाव का नया प्लान, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद की रणनीति तैयार

घर से 100 मीटर की दूरी पर फेंका सामान

बताया जा रहा है कि चोरों ने घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक ट्रांसफॉर्मर के पास हैंडबैग और उसके काम का जो वस्तु नहीं है, उसे फेंक दिया था. ऐसे में समझा जा रहा है कि चोर आसपास के एरिया के रहने वाले हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version