मुजफ्फरपुर में आर्मी जवान के घर का वेंटिलेटर तोड़ घुसा चोर, सोये रहे घर के लोग, पांच लाख की संपत्ति चोरी
मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित सादपुरा धनुखर टोला में चोरों ने ओम प्रकाश चौधरी के घर से पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. वेंटिलेटर को तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित सादपुरा धनुखर टोला में चोरों ने ओम प्रकाश चौधरी के घर से पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. वेंटिलेटर को तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. गृहस्वामी पैरा मिलिट्री फोर्स में पोस्टेड बताया जा रहा है. परिवार के सदस्य नहीं जगें, इसके लिए उनके कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी. मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्य जगे, तो उनको घटना की जानकारी हुई. बगल के रूम में सोये परिवार के सदस्य ने कमरे का कुंडी खोला. मामले को लेकर ओम प्रकाश चौधरी की पत्नी रीता कुमारी ने थाने में पुलिस से घटना के संबंध में लिखित शिकायत दी है. पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के घरों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
रीता कुमारी ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की सुबह पांच बजे जब वह उठीं, तो उसके कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी. उनके शोर मचाने पर बगल के रूप में सोये बेटे ने कुंडी को खोला. वह बोला कि मां एलइडी टीवी नहीं है. जब वे दूसरे कमरे में गयीं, तो गोदरेज खुला हुआ था और इसमें रखे सोने व हीरे के आभूषण गायब थे. चोरों ने दो सोने की चेन, दो झूमका, एक सोने की अंगूठी, एक डायमंड का नाक का बेसर, एक जोड़ी पायल, छह पीस चांदी का छरा और 50 हजार नकदी गायब था. इसके अलावा एलसीडी मॉनिटर, सीपीयू बॉक्स, एक टैब, एक मोबाइल भी चोरी कर लिया गया है. चोर वेंटिलेटर के सहारे ही घर में घुसा था. उनके सारे कमरे व गोदरेज का चाभी भी चोर लेकर चला गया. थानेदार दिगम्बर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.