Loading election data...

मुजफ्फरपुर में बाइक की डिक्की से उड़ाए लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर तो सभी रह गए हैरान

अहियापुर थाना क्षेत्र के आखडाघाट रोड स्थित ओम बिल्डिंग के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने साइबर कैफे संचालक के बाइक के डिक्की से एक लाख रुपये उड़ाने की घटना में सीसीटीवी में कैद हो गयी है. आरोपी की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 6:41 AM

अहियापुर थाना क्षेत्र के आखडाघाट रोड स्थित ओम बिल्डिंग के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने साइबर कैफे संचालक के बाइक के डिक्की से एक लाख रुपये उड़ाने की घटना में सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इसमें काले रंग का शर्ट और जींस और जूता पहले युवक की तस्वीर डिक्की से मास्टर के सहारे रुपये उड़ाने की तस्वीर कैद हुई है. वह वारदात को आसानी से अंजाम देकर पैदल की निकल भी गया. सीसीटीवी में कैद फूटेज के मुताबिक शातिर बाइक के पास पहुंचता है. वहां कोई नहीं है. कुछ देर इधर-उधर रेकी करता है. फिर एक मास्टर की से चंद सेकेंड में डिक्की खोलता है और रुपये का बंडल लेकर फरार हो जाता है. इसे लेकर पीड़ित ने फुटेज अहियापुर पुलिस को उपलब्ध कराया है. इसी आधार पर अहियापुर थाने की पुलिस शातिर की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गयी है. आरोपी की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

एचडीएफसी बैंक से निकाला था एक लाख

पीड़ित सहबाजपुर निवासी संतोष कुमार है. वह जीरोमाइल स्थित एचडीएफसी शाखा से एक लाख रुपये कैश निकालकर बाइक से अपने दोस्त अब्दुल सिद्दिकी के साथ घर जा रहे थे. इसी क्रम में कुछ सामान लेने के लिए ओम बिल्डिंग के समीप रुके. दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर सामान खरीदने गए. इसी दौरान अपाची बाइक सवार बदमासो ने डिक्की तोड़कर पैसे उड़ा लिया. डिक्की में एक लाख रुपये थे.

हेलमेट लगाये बाइक पर बैठा था दूसरा

जब वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें दिखा कि अपाची बाइक से आये दो बदमाशों में से एक बदमाश उतरकर डिक्की से पैसा निकाला. दूसरा बाइक पर ही बैठा था. एक हेल्मेट पहने हुआ था. दूसरे के चेहरे पर कुछ नहीं था. पैसा निकालने के बाद दोनो जीरोमाइल गोलंबर की ओर भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version