बिहार: मुजफ्फरपुर में चोरों नें काट डाले कुल ग्यारह ताले, 12 लाख से ज्यादा की संपत्ति पर किया हाथ साफ

चोरों ने मेन गेट समेत सभी कमरों का लगे 11 ताले काट डाले. घर से 11 लाख रुपये की ज्वेलरी और कीमती कपड़े समेत 12 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. शिक्षक अपने परिवार के साथ दरभंगा गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2023 12:18 AM

बिहार: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली राजपूत टोला में रविवार की रात चोरों ने शिक्षक संतोष कुमार राय के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मेन गेट समेत सभी कमरों का लगे 11 ताले काट डाले. घर से 11 लाख रुपये की ज्वेलरी और कीमती कपड़े समेत 12 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. शिक्षक अपने परिवार के साथ दरभंगा गये थे. उनके दोनों किरायेदार डॉ महेश कुमार व डॉ मनीष कुमार भी रविवार की छुट्टी होने के कारण पटना गये थे.

खंगाली जायेगी सीसीटीवी फुटेज

मकान को पूरी तरह खाली देख कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद मकान के पीछे की खिड़की का ग्रिल खोल कर भाग गये. मोहल्ले के लोगों ने सोमवार की सुबह मेन गेट समेत कमरों के ताले टूटे देख शिक्षक को मोबाइल पर इसकी सूचना दी. इसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. चोरी की सूचना मिलने पर मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. अपराधियों के भागने के रास्ते पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जायेगी.

Also Read: बिहार: मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा को फिर से मिला राष्ट्रीय दर्जा, मछली समेत जलीय फसलों पर भी होगा अनुसंधान
घर खाली होने का उठाया फायदा 

गृहस्वामी शिक्षक संतोष कुमार राय ने मिठनपुरा पुलिस को बताया है कि उनके पिताजी कामेश्वर राय बिजली विभाग से रिटायर्ड है. वे पैतृक गांव मीरापुर में रह रहे हैं. कन्हौली राजपूत टोला स्थित मकान में वे अपने भाई अनंत कुमार राय जो शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं, उनके साथ रहते हैं. वर्तमान में दोनों भाई की पोस्टिंग अलग-अलग शहरों में हैं. वे परिवार के साथ बीते शुक्रवार को दरभंगा चला गये थे. उनके मकान में रहने वाले दोनों किरायेदार डॉ महेश कुमार व डॉ मनीष कुमार जो नीतिश्वर आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रोफेसर हैं, वे भी घर चले गये थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. दोनों चोरों ने प्रोफेसर के कमरे पर भी अटैक किया. वहां से कुछ नहीं मिलने की स्थिति में सिर्फ एक पंखा ले गये हैं. थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version