21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में सोया रहा बिजली विभाग,विद्युत केंद्रीय भंडार से मीटरिंग यूनिट खोल 3.55 लाख की क्वाइल ले भागे चोर

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्थित विद्युत केंद्रीय भंडार से मीटरिंग यूनिट को खोल कर तीन लाख 55 हजार रुपये के क्वाइल की चोरी कर ली गयी है. सहायक विद्युत अभियंता रवि रंजन भारद्वाज ने मंगलवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्थित विद्युत केंद्रीय भंडार से मीटरिंग यूनिट को खोल कर तीन लाख 55 हजार रुपये के क्वाइल की चोरी कर ली गयी है. सहायक विद्युत अभियंता रवि रंजन भारद्वाज ने मंगलवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. स्मैकियरों की संलिप्तता होने की आशंका पर आसपास के इलाके में नशेड़ियों के अड्डे पर छापेमारी की गयी. दर्ज प्राथमिकी में सहायक विद्युत अभियंता रवि रंजन भारद्वाज ने बताया है कि विद्युत केंद्रीय भंडार सहायक आनंद कुमार ने गत दो जनवरी को पुरानी सामान्य प्रशाखा के कार्यालय को खोला, तो देखा कि वहां रखे तीन मीटरिंग यूनिट को खोलकर उसका कॉपर क्वाइल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. इसकी कीमत तीन लाख 55 हजार 413 रुपये है. भंडार सहायक के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: दिल्ली के होटल में बुला सामुहिक दुष्कर्म करते थे IAS और विधायक, जानें महिला अधिवक्ता के साथ हुए जुर्म की कहानी

11 केवी बिजली पोल को किया क्षतिग्रस्त, 15 घंटे आपूर्ति बाधित

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र स्थित पताही चौक के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार 11 केवी मधुबनी ब्रांच लाइन के पीएससी पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. घटना आठ जनवरी की रात की है. बिजली विभाग के कर्मी शैलेंद्र कुमार ने मंगलवार को सदर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआइआर में बताया है कि बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से 15 घंटे तक आठ डीटीआर के उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति बाधित रही. साथ ही विभाग को 15 हजार रुपये राजस्व की क्षति हुई है.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel