Muzaffarpur: चकिया में मिट्टी के धंसने से तीन बहनें दबीं, एक की मौत

Muzaffarpur के चकिया थाना क्षेत्र के बलोचक में बुधवार को एक ही परिवार की तीन बहनें मिट्टी धंसने से दब गयीं. इस घटना में बलोचक वार्ड एक निवासी ददन नट की 13 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में मृतक आरती की दो बहनें भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 9:42 PM

Muzaffarpur के चकिया थाना क्षेत्र के बलोचक में बुधवार को एक ही परिवार की तीन बहनें मिट्टी धंसने से दब गयीं. इस घटना में बलोचक वार्ड एक निवासी ददन नट की 13 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में मृतक आरती की दो बहनें भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों का इलाज चकिया बाइपास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है. घटना के संबंध में वार्ड सदस्य मो. परवेज ने बताया कि बुधवार की दोपहर को तीनों बहनें पूजा के लिए मिट्टी लाने गयी थीं. मिट्टी काटने के दौरान मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा तीनों पर गिर गया. इसमें दब कर बड़ी बहन आरती की मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

बेटी चल गेल अब का करम सहायता ले के…

चकिया के बलोचक में मिट्टी धंसने के दर्दनाक हादसे की शिकार बच्चियों के पिता ललन नट घटना के बाद पूरी तरह टूट गये. घटना के बाद उन्होंने किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता या मुआवजा लेने से साफ इंकार कर दिया. ददन नट अश्रुपूरित नेत्रों से केवल एक ही बात बोलते रहे कि जब बेटिए चल गेल त हम का करम सहायता ले के. वार्ड सदस्य मो. परवेज के लाख समझाने पर भी वो किसी प्रकार की कार्रवाई करने को राजी नहीं हुए. बाद में मृतक आरती का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही किया गया. घटना के बाद से सभी जगह केवल इस दर्दनाक हादसे की चर्चा हो रही है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना किसी अन्य स्रोत से मिली है. घटना को लेकर किसी प्रकार की सूचना या आवेदन परिजनों की ओर से नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version