पटना में गाड़ी और मुजफ्फरपुर ट्रैफिक पुलिस ने भेजा 5000 का चालान, जानें क्या है पूरा मामला

इंजीनियर की कार मुजफ्फरपुर गयी नहीं और चालान आ गया. इससे यह पूरी तरह स्पष्ट है कि उनके कार के नंबर का इस्तेमाल किसी अन्य वाहन पर बदमाशों द्वारा किया जा रहा है. या फिर किसी चोरी की गाड़ी में की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2023 2:06 AM

पटना के राजीव नगर रोड नंबर 21 निवासी व नगर विकास व आवास विभाग, पाटलिपुत्र प्रमंडल के इंजीनियर राैशन कुमार की टाटा हैरियर कार बीआर 06 सीएस-7606 25 अप्रैल को पटना में थी, लेकिन मुजफ्फरपुर ट्रैफिक पुलिस ने 26 अप्रैल काे उन्हें पांच हजार जुर्माना का चालान भेज दिया. उन्हें चालान शाम करीब चार बजे मिला तो वे चौंक गये. इसके बाद उन्होंने परिवहन विभाग की साइट एम परिवहन पर चेक किया तो पता चला कि रांग साइड से कार आने के कारण पांच हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया है.

मामले की हो रही जांच

इसके बाद इंजीनियर ने राजीवनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग और पटना डीटीओ को भी फोन कर जानकारी दी है. राजीवनगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है, जांच की जा रही है.

इंजीनियर के कार के नंबर का मुजफ्फरपुर में उपयोग लाये जाने की आशंका

इंजीनियर की कार मुजफ्फरपुर गयी नहीं और चालान आ गया. इससे यह पूरी तरह स्पष्ट है कि उनके कार के नंबर का इस्तेमाल किसी अन्य वाहन पर बदमाशों द्वारा किया जा रहा है. या फिर किसी चोरी की गाड़ी में की जा रही है. हालांकि पुलिस की जांच के बाद बातें पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगी. यह पहले भी सामने आ चुका है कि किसी दूसरे के गाड़ी का नंबर चोरों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था.

Also Read: लालू के साले सुभाष यादव पर सीएम के निर्देश पर कार्रवाई, जमीन हड़पने का है आरोप, पत्नी-बेटे समेत 7 पर FIR

साइबर बदमाशों की हरकत होने का शक

इंजीनियर ने पुलिस को जानकारी दी है कि 25 अप्रैल को वे पटना में थे और विभाग की बैठक में शामिल भी हुए. उन्होंने यह भी बताया है कि चालान में उनकी गाड़ी का फोटो भी नहीं है. साथ ही कब तक जमा करने की अंतिम तिथि है, इस बात का भी जिक्र नहीं है. इस मामले में साइबर बदमाशों की हरकत होने का भी शक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version