मुजफ्फरपुरः इंजीनियरिंग के छात्र को बाइक में ठोकर मार बैग झपटकर भागे बदमाश, जानिए क्या है पूरा मामला…

बाइक से आए अपराधी ने युवक को पीछे से धक्का मारा, फिर उसका पिट्ठू बैग खींच कर फरार हो गया. युवक ने बताया कि पिट्ठू बैग में दो लाख रुपये थे. शिव मोहन ने भगवानपुर चौक स्थित एसबीआइ की शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2023 7:34 AM

बिहार: मुजफ्फरपुर में बेखौफ बाइकर्स गैंग ने शनिवार की सुबह वैशाली के लालगंज के युवक शिव मोहन कुमार को रामदयालु नगर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि बाइक से आए अपराधी ने युवक को पीछे से धक्का मारा, फिर उसका पिट्ठू बैग खींच कर फरार हो गया. युवक ने बताया कि पिट्ठू बैग में दो लाख रुपये थे. शिव मोहन ने भगवानपुर चौक स्थित एसबीआइ की शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी. उसने सदर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस बैंक और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही बाइकर्स गैंग के बदमाशों को पकड़ा जायेगा.

बैंक से निकलने के 10 मिनट बाद वारदात को दिया अंजाम

शिवमोहन ने सदर थाना पर बताया कि वह इंजीनियरिंग का छात्र है. उसके पिता ट्रक चलाते हैं. पिता ने गांव में एक जमीन हाल ही में एक ग्रामीण से बेची थी. इसके आधार पर भगवानपुर स्थित एसबीआइ रुपये निकालने सुबह करीब साढ़े 10 बजे बैंक आया था. रुपये निकालने के बाद सुबह करीब 11.37 बजे वह बैंक से निकला. बैंक से निकलने के करीब 10 मिनट बाद बाइकर्स गैंग ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Also Read: बिहार के इस अस्पताल का होगा आधुनिकीकरण, बनेगा नया बर्न वार्ड, होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, जानें पूरी बात
बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश

शिवमोहन ने बताया कि वह बैंक से बाइक से लालगंज स्थित घर के लिए निकला. उसे आभास हो गया कि उसका कोई पीछा कर रहा है. इसके बाद वह रामदयालु नगर की ओर जाने के बजाये एक मोहल्ले में घुस गया और रामदयालु नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास निकला. निकलते ही बाइक सवार बदमाश ने उसकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. जबतक संतुलित होता, तबतक पिट्ठू बैग झपट कर तेजी से भाग गया. मैंने उसका पीछा भी किया, लेकिन तेजी से मेनरोड छोड़ कर मोहल्ले में घुस गया.

Next Article

Exit mobile version