Muzaffarpur में तीन साल से सड़क पर जमा है पानी, इलाके के बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा
Muzaffarpur के मझौलिया गुमटी से सटे मझौलिया चौक एवं एमपी सिंहा साइंस कॉलेज वाली सड़क में तीन साल से जलजमाव है. स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि पास में जो सरकारी स्कूल है, जिसमें जलजमाव के कारण बच्चों स्कूल जाना बंद कर दिया है.
Muzaffarpur के मझौलिया गुमटी से सटे मझौलिया चौक एवं एमपी सिंहा साइंस कॉलेज वाली सड़क में तीन साल से जलजमाव है. स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि पास में जो सरकारी स्कूल है, जिसमें जलजमाव के कारण बच्चों स्कूल जाना बंद कर दिया है. बगल के विवाह भवन व मंदिर में भी आने-जाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से परेशानी झेल रहे मोहल्ले के लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फुट पड़ा. सुबह से दोपहर तक मझौलिया चौक वाली सड़क को जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर टायर जला आगजनी भी की गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस को लोगों की जबरदस्त नाराजगी का सामना करना पड़ा.
परेशानी से अधिकारियों को कराया है अवगत: पुलिस
पुलिस के अधिकारियों से हुई बातचीत के दौरान लोगों को आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं से प्रशासन के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. इसके बाद लोग सड़क जाम व प्रदर्शन को खत्म करने पर राजी हुए. प्रदर्शन में शामिल मुन्ना कुमार ने बताया कि तीन साल से यह समस्या है. पिछले साल जो नाला बना, उससे पानी ही नहीं निकलता है. सड़क पर बिना बारिश 24 घंटे एक से डेढ़ फीट तक पानी लगा रहता है. यह क्षेत्र ग्रामीण इलाके में पड़ता है. इस कारण जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी कोई रुचि नहीं लेते है.
शहर में इंट्री का है मुख्य मार्ग
मझौलिया चौक से सीधे मझौलिया गुमटी होते हुए यूनिवर्सिटी व लेनिन चौक पर यह रास्ता निकलता है. इससे बड़ी संख्या में लोग रोज आते-जाते हैं. दिनभर में कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी इस रास्ते आते-जाते हैं. लेकिन, किसी का भी ध्यान आज तक जलजमाव की समस्या पर नहीं गया है. नारकीय स्थिति के कारण आसपास के रहने वाले लोग काफी परेशान हैं.
अपार्टमेंट परिसर में भी भरा रहता है पानी
एमपी सिंहा साइंस कॉलेज के सामने से सड़क जो जाती है. वह भी मझौलिया रोड में ही मिलती है. इस रास्ते में एक बड़ा अपार्टमेंट है, जिसमें दर्जनों परिवार रहते हैं. सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा रहने के कारण अपार्टमेंट का जो पार्किंग है, उसमें भी पानी बार-बार भर जाता है. अपार्टमेंट के पार्किंग से पानी निकालने के लिए हमेशा पंपिंग सेट लगाना पड़ता है.