मुजफ्फरपुर मौसम: 48 घंटे में मॉनसून होगा सक्रिय, अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश, तीन दिनों तक हीटवेव की स्थिति
उत्तर बिहार के सभी जिलों में अगले 2-3 दिनों में मॉनसून सक्रिय हो जायेगा. आरएयू पूसा मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके तहत मॉनसून तो सक्रिय हो जायेगा, लेकिन अच्छी बारिश की संभावना नहीं होने की जानकारी दी गयी है.
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के सभी जिलों में अगले 2-3 दिनों में मॉनसून सक्रिय हो जायेगा. आरएयू पूसा मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके तहत मॉनसून तो सक्रिय हो जायेगा, लेकिन अच्छी बारिश की संभावना नहीं होने की जानकारी दी गयी है. अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश होगी. इसके बावजूद हीटवेव को लेकर अलर्ट किया गया है. दो से तीन दिनों तक उमस की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि में लगभग जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे.
राहत के लिए मानसून का इंतजार
बता दें कि बीते सोमवार से बिहार के उत्तर पूर्वी हिस्सों में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. दूसरी ओर धीरे-धीरे अधिकतम तापमान नीचे की ओर गिरने लगा है. विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब भी सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. पूर्वानुमान के अनुसार 18 जून तक औसतन 10 से 14 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. दूसरी ओर उमस की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं. राहत के लिए लोग मॉनसून आने का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read: BSEB: बोर्ड ने जारी किया इंटर का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, 16 जून तक है सुधार का मौका
बदलते मौसम से रहें सावधान
मुजफ्फरपुर सहित आसपास के जिले में भी बारिश की संभावना है. इधर गर्म हवा के झोंके के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम थी. लोगों को अब गर्म हवा के थपेड़ों से राहत मिलने की संभावना है. साथ ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बीमारी का शिकार हो रहे थे. सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में बीते 1 सप्ताह से मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. ज्यादातर मरीज उल्टी दस्त और पेट दर्द से पीड़ित होकर भर्ती हो रहे थे. ऐसे में मानसून के आने पर भी सावधानी बरतनी पड़ेगी. बदलते मौसम में पहली बारिश भी तबीयत बिगाड़ सकती है. बारिश में भीगने और नहाने से भी परहेज करना होगा.