Muzaffarpur Weather: जिले में कड़ाके की ठंड का कहर, अभी और सताएगी सर्दी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Muzaffarpur Weather: जिले में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. सुबह-सुबह लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Muzaffarpur Weather: सुबह-सुबह अब जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. शीतलहर जैसी स्थिति बन रही है. बीते कुछ दिनों से सुबह की शुरुआत कनकनी वाली ठंड से हो रही है. हालांकि, राहत की बात यह रहती है कि दिन में अच्छी धूप निकल आती है, जिससे लोगों को राहत महसूस होती है. सुबह शाम लोग इस कंपकपाती ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सुबह में कोहरा कम देखने को मिल रहा है. आज सुबह भी कई जगहों पर कोहरा देखने को नहीं मिला. आज के मौसम और ठंड की स्थिति को लेकर विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं आखिर आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
रात के पारे में हो सकती है बढ़ोत्तरी
रविवार को भी सुबह और रात में शीतलहर जैसी बनी रही. सुबह की शुरुआत हाड़ कंपाने वाली ठंड से हुई. वहीं दिन चढ़ते ही धूप देखने को मिली. धूप खिलने से लोगों को राहत महसूस हुई. हालांकि, दिन में भी ठंडी हवा चल रही थी. दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वही रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. आज यानी सोमवार को लेकर विभाग ने बताया कि आज से रात के पारे में थोड़ी बढ़त दर्ज की जाएगी. दिन में पछुआ हवा बहने की संभावना है. आज दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसे ही सर्द बना रहने वाला है. हालांकि, दिन में आसमान साफ रहेगा. थोड़ी बहुत धूप भी देखने को मिलेगी.
खराब वायु गुणवत्ता ने बढ़ाई लोगों की चिंता
जिले की वायु गुणवत्ता बेहद ही खराब स्तर पर पहुंच गई है. एक तरफ कोहरा और बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. दूसरी तरफ शहर की खराब वायु गुणवत्ता से लोग चिंता में हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार शहर की आबो हवा खराब हो रखी है. आज सुबह शहर का AQI 330 दर्ज किया गया है. इस तरह की खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वस्थ्य जीवन के लिए हानिकारक है. सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नहीं आसपास के लगभग सभी जिलों में स्थिति यही है. जिलों की हवा प्रदूषण की वजह से जहरीली हो चुकी है.