मुजफ्फरपुर मौसम: आसमान से बरस रही आग, उत्तर बिहार हीटवेव की चपेट में, इस दिन से मिलेगी गर्मी से छुटकारा….

मुजफ्फरपुर में मौसम अभी भी राहत देने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद रखना भी जैसे बेईमानी लग रहा है. आसमान से लगातार बरस रही आग से तापमान बढ़ता ही जा रहा है. पूरा उत्तर बिहार हीटवेव की चपेट में है. गर्मी से राहत के लिए लोग अलग अलग नुस्खे अपना रहें हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2023 3:23 AM
an image

बिहार: मुजफ्फरपुर में मौसम अभी भी राहत देने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद रखना भी जैसे बेईमानी लग रहा है. आसमान से लगातार बरस रही आग से तापमान बढ़ता ही जा रहा है. पूरा उत्तर बिहार हीटवेव (लू ) की चपेट में है. गर्मी से राहत के लिए लोग अलग अलग नुस्खे अपना रहें हैं. घर से बहार निकलना लोगों को मुनासिब नहीं लग रहा है और अगर कोई बहार निकल भी रहा है तो उसके हाथ में छाता या सिर पर गमछा तो जरूर ही नजर आ रहा है. आपको बता दे कि मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को भी रिकॉर्ड 41.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया. जो की आने वाले समय में अभी और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है की अधिकतम तापमान अभी और बढ़कर 42 डिग्री के पर तक जा सकता है.

गर्मी से बढ़ रहा है संक्रमण 

वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है. प्रचंड गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों का बुरा हाल है. गर्मी से मनुष्य ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. गर्मी व धूप की वजह से संक्रमण भी बढ़ रहा है. यही वजह है कि जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

Also Read: इंटर पास युवक डॉक्टर बन चलाता था बिना लाइसेंस का नर्सिंग होम, बिना किसी अनुज्ञाप‍त्र के हो रहा था अल्ट्रासाउंड
अभी और बढ़ सकता है तापमान 

चिलचिलाती धूप और गर्मी के चलते शहर के भीड़ भाड़ वाले तमाम इलाकों में दोपहर में सन्नाटा पसरा था. मेन रोड पर भी इक्का-दुक्का वाहनों का आवागमन था. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार 11 जून यानी रविवार तक इसी तरह से हीटवेव चलने की संभावना है. यहीं नहीं अधिकतम तापमान में अभी और वृद्धि होगी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकती है. बता दें पिछले करीब दो सप्ताह से दोपहर में लू के थपेड़े से लोगों का हाल बेहाल है. बीते मंगलवार को 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Exit mobile version