23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर मौसम अपडेट: चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, इस दिन से है राहत मिलने के आसार

शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.2 तो न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले दो दिनों से पारा 42 डिग्री पर अटका हुआ था. लेकिन तापमान में 2.8 डिग्री की गिरावट के बाद भी लोगों को राहत महसूस नहीं हो रहा था.

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में बीते 1 सप्ताह से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.2 तो न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले दो दिनों से पारा 42 डिग्री पर अटका हुआ था. लेकिन तापमान में 2.8 डिग्री की गिरावट के बाद भी लोगों को राहत महसूस नहीं हो रहा था. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार से राहत के आसार है.

उमस भरी गर्मी से लोग हो रहे बीमार

मुजफ्फरपुर सहित आसपास के जिले में भी बारिश की संभावना है. इधर, शनिवार को गर्म हवा के झोंके के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम थी. वही तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं. सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में बीते 1 सप्ताह से मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.ज्यादातर मरीज उल्टी दस्त और पेट दर्द से पीड़ित होकर भर्ती हो रहे हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर में गर्मी ने बढ़ाया पानी का कारोबार, रिकॉर्ड 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें कब होगी बारिश….
इमली चट्टी में पानी के लिए हाहाकार

स्मार्ट सिटी के तहत एक ओर नाला का निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इमलीचट्टी में शुद्ध पानी के लिए इस भीषण गर्मी में वार्ड की जनता तरस रही है. जेसीबी से खुदाई के दौरान निगम के पानी पाइप लाइन डैमेज हो जा रहा है. नाले का गंदा पानी इमली चट्टी में दो दिनों से सप्लाई हो रहा है. नगर निगम का जो पानी पंप पुल के नीचे लगा है वह करीब छह माह से खराब है. इस कारण इस तपती गर्मी में इमलीचट्टी वासी को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. निर्माण के दौरान कही पाइप लाइन टूटती है उसी एजेंसी को उसकी मरम्मती करनी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. पंप को ठीक करने का आवेदन भी दिया जाता है तो इसमें विलंब होता है. इसको लेकर भाजपा चिकित्सा मंच के पूर्व जिला प्रवक्ता ने नगर आयुक्त व मेयर को पत्र लिखकर इससे निजात दिलाने की मांग की है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें