बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के अखाड़ाघाट रोड में पति पर दूसरी महिला के साथ चक्कर होने का आरोप लगा कर पत्नी ने उसकी बीच सड़क पर चप्पल से पिटाई कर दी. इसके बाद वहां दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. पति लगातार पत्नी को घर वापस चलने के लिए कह रहा था. उसका हाथ पकड़ कर खींच रहा था. वहीं, पत्नी अपनी गोद में एक बच्चे को लेकर सरैयागंज टावर की ओर जा रही थी. करीब एक घंटा तक पति-पत्नी के बीच में हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस बीच अखाड़ाघाट रोड में तैनात एक ट्रैफिक सिपाही ने बीच-बचाव कर महिला को समझा-बुझा कर उसे पति के साथ घर भेज दिया.
महिला ने पुलिस जवान को बताया कि वह अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर किराये के मकान में रहती है. उसका पति शहर के एक मॉल में काम करता है. वह ग्रेजुएट महिला है. उसके पति का मॉल में ही काम करने वाली दूसरी महिला से चक्कर है. इस वजह से वह उसे न तो टाइम दे रहा है और न ही अपनी कमाई के रुपये दे रहा है. उसे जीवन-यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है. दिनभर ड्यूटी पर रहता है और रात में कुछ न कुछ बहाना बनाकर उस महिला के पास चला जाता है. इस वजह से अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है. घर छोड़ कर बच्चे के साथ स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रही थी. इस दौरान उसके पति ने रोका, तो गुस्से में उस पर चप्पल चला दी. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है.