Muzaffarpur में अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने पति का सिर धड़ से अलग किया, इसके बाद…

Muzaffarpur में एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. मृतक पति, पत्नी के अवैध संबंध का विरोध कर रहा था. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला का गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, मामले की जांच कर ही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 9:22 PM

Muzaffarpur में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या हो गयी. पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिल पति संजय झा (35) की धारदार हथियार से गर्दन रेत कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. घटना कुढ़नी थाना के रामपुर बलरा गांव में सोमवार देर रात की है. इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर जुट गयी. हत्या का दृश्य देख सभी हैरान थे. कुढ़नी प्रभारी अरविंद पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. छानबीन में हत्या का कारण पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करना बताया गया है.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तत्काल मृतक संजय की पत्नी जुली देवी व दो अन्य को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी, कपड़ा चप्पल को सैंपल जांच के लिया. सदर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कुढ़नी थाने पहुंचे. उन्होंने जुली देवी के साथ उसके दस वर्षीय पुत्र अंकुश राज से भी पूछताछ की. पूछताछ में पत्नी ने पड़ोस के रिश्ते में लगने वाले देवर अमित कुमार उर्फ चंदन झा से अवैध संबंध होने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपी पत्नी जुली को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

चाचा ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मृतक के चाचा ललन झा ने भतीजा संजय की हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मृतक की पत्नी जुली देवी व उसके प्रेमी अमित कुमार उर्फ चंदन झा को आरोपित किया है. प्राथमिकी में चाचा ने बताया कि जुली का पड़ोस के देवर अमित से प्रेम प्रसंग में अवैध संबंध चल रहा था. बताया कि घटना वाली रात संजय अपने पुत्र अंकुश के साथ दरवाजे पर लगे चौकी पर सो गया. कुछ देर बाद जुली अंकुश को उठाकर अपने बगल के कमरे में ले गई. रात करीब तीन बजे अंकुश ने नींद खुलने पर देखा कि मां जुली बिछावन पर नहीं है. सुबह पति के शव पर सिर रख घड़ियाली आंसू बहा रही थी. यह देख लोग आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने उसे घेर कर रखा. पुलिस को सूचना दी. कुढ़नी प्रभारी ने बताया कि जुली को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पूछताछ के लिए लाये गए दो अन्य को पीआर बांड पर छोड़ा गया है. फरार आरोपी अमित की गिरफ्तारी शीघ्र होगी.

Next Article

Exit mobile version