किताबों से करते हैं प्यार, तो मुजफ्फरपुर में बुक रीडिंग मैराथन जरूर लें हिस्सा, जानें क्यों है खास

मोबाइल और सोशल मीडिया के इस दौर में किताब पढ़ने के प्रति लोगों की रूचि जगाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू हुई है. गोपालगंज के इंटर कॉलेज में पांच फरवरी को बुक रीडिंग मैराथन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें एक साथ बड़ी संख्या में लोग दो घंटे तक अपनी मनपसंद किताब पढ़ेंगे. फिर उस पर अपना फीडबैक भी देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 10:29 PM

मोबाइल और सोशल मीडिया के इस दौर में किताब पढ़ने के प्रति लोगों की रूचि जगाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू हुई है. गोपालगंज के जमुनहां इंटर कॉलेज में पांच फरवरी को बुक रीडिंग मैराथन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें एक साथ बड़ी संख्या में लोग दो घंटे तक अपनी मनपसंद किताब पढ़ेंगे. फिर उस पर अपना फीडबैक भी देंगे. किताब के दिवानों के लिए यहां खास व्यवस्था की गयी है.

बुक रीडिंग मैराथन लाएगा क्रांति: बीडीओ

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को जमुनहां इंटर कॉलेज में बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुक रीडर क्लब की बैठक हुई. श्रीवास्तव ने कहा कि किताब मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र है. आज के दौर में लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे समय में बुक रीडिंग मैराथन क्रांति लायेगा. मीडिया के माध्यम से देश भर के लोग इस कार्यक्रम से किताब पढ़ने के प्रति जागरूक होंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीडीओ द्वारा कई सुझाव भी दिये गये. मौके पर अशोक कुमार गिरि, मनीष कुमार पांडेय, मो सज्जाद आलम, सुनील गुप्ता, अजय पांडेय, सत्येंद्र सिंह, नंदलाल सिंह कुशवाहा, अनिल सिंह कुशवाहा, जयराम गुप्ता, पूर्व शिक्षक सुरेंद्र पाठक, रामजीनिस राय, रवि रंजन श्रीवास्तव, सोनू लाल श्रीवास्तव, रुस्तम अंसारी आदि मौजूद थे.

Also Read: बिहार में पुलिस-प्रशासन सोयी रही, ब्रिटिशकालीन पुल का लोहा काटकर बेच रहे चोर

सोशल मीडिया पर अनुभव भी शेयर करेंगे

क्लब के संरक्षक डॉ दुर्गाचरण पांडेय ने बताया कि बुक रीडिंग मैराथन में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन होगा. प्रतिभागियों की योग्यता कम से कम मैट्रिक होनी चाहिए. निर्धारित तिथि पांच फरवरी को सभी प्रतिभागी एक साथ किताब पढ़ना शुरू करेंगे. दो घंटों तक किताब पढ़ने का कार्यक्रम चलेगा. पढ़ने के बाद सभी लोग फीडबैक तथा किताब की मूल अवधारणाओं को शेयर करेंगे. सभी प्रतिभागी सोशल मीडिया पर भी इसका फीडबैक देते हुए लोगों को किताबों से जुड़ने का संदेश देंगे.

Next Article

Exit mobile version