16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति, पत्नी और वो… प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था, पत्नी ने दी दर्दनाक मौत

सकरा के मारकन निवासी सुजीत कुमार की हत्या मामले में रविवार को सकरा पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही हत्या के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर संबंधित कोर्ट में पेश किया. साथ ही सुजीत कुमार को मोबाइल व हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू को साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किया.

सकरा के मारकन निवासी सुजीत कुमार की हत्या मामले में रविवार को सकरा पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही हत्या के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर संबंधित कोर्ट में पेश किया. साथ ही सुजीत कुमार को मोबाइल व हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू को साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

11 सितंबर को हुई थी हत्या

सकरा थानेदार सरोज कुमार ने बताया कि बीते 11 सितंबर से मारकन निवासी जगेश्वर राम का बेटा सुजीत कुमार(27 साल) गायब था. इसमें गोपीनाथपुर के मो़ अरमान को आरोपित किया था. जांच के क्रम में तकनीकि सहायता एवं गुप्तचर के आधार पर मामला प्रेम-प्रसंग का पाया गया. इसमें सुजित कुमार का चचेरा भाई संजय राम एवं उसकी प्रेमिका नरगीस खातुन की संलिप्तता उसकी हत्या में आयी. दोनों को छापेमारी कर पकड़ा गया. पूछताछ की गयी.

पूछताछ में दोनों ने खोला हत्या का राज

इसके बाद दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों ने मिलकर सुजीत कुमार की हत्या एसडीएम एकेडमी गोपीनायपुर के बाउन्ड्री के अन्दर टेबल के लकड़ी, फट्ठा और चाकू से हमला कर 11 सितंबर की रात की कर दी. इसके बाद शव को टूकड़ा कर फेंक दिया. गिरफ्तार संजय कुमार के निशानदेही पर शव को भी बरामद किया गया. साथ ही सुजीत को मोबाइल मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को नरगीस खातून के निशानदेही पर बरामद किया गया.

निजी स्कूल में फेंक मिला था सुजीत का शव

बता दें कि, सकरा थाने के मारकन गांव के सुजीत कुमार नामक युवक की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर बगल के गोपिनाथपुर गांव में बंद निजी स्कूल में फेंक दिया. शुक्रवार को दुर्गंध आने पर जागेश्वर राम के पुत्र सुजीत कुमार राम (27) की सड़ी गली लाश मिली. वह छह दिनों से गायब था. घटना के बाद वहां काफी तनाव उत्पन्न हो गया था. इसकी सूचना पर जिला के 10 थाने व ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची थी. दूसरी ओर सकरा थाने की पुलिस ने एक आरोपित को शुक्रवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें