21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या कर तेजाब से चेहरे को जलाया, फिर किया ऐसा की सबके रोंगटे हो गए खड़े

बरुराज थाना क्षेत्र के कोरिगांवा गांव से विगत दो दिनों पूर्व रहस्यमी तरीके से लापता युवक संजीत कुमार का शव रविवार को मिला. बताया जा रहा है कि युवक के शव को एक किसान ने देखा. उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया था. साथ ही शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान थे.

बरुराज थाना क्षेत्र के कोरिगांवा गांव से विगत दो दिनों पूर्व रहस्यमी तरीके से लापता युवक संजीत कुमार का शव रविवार की दोपहर गांव के ही एक नाले से बरामद हुआ. यह नाला संजीत के घर से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर है. सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पूरे शरीर पर गंभीर जख्म के निशान मिले हैं. सिर, आंख, सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म के निशान हैं. शव की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने मृतक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था. तेजाब डालने से मृतक का चेहरा पूरी तरह से जल गया था. शव देखने से पता चलता था कि बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या की गयी है.

खेत में शव में मिलने से गांव में सन्नसनी

पुलिस ने भी प्रथम दृष्ट्या संजीत की हत्या की आशंका जताई है. बरुराज पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों से बात की और ग्रामीणों से भी जानकारी ली. अबतक मृतक के परिजन की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत थाने में नहीं की गयी है. खेत में संजीत का शव मिलने से गांव सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर लोगों में बरुराज पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा. मौके पर पहुंचे स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सर्वेश कुमार मुन्ना, भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ लल्लु बाबू, पूर्व पंसस आनंदी गुप्ता, पूर्व सरपंच बासगीत भगत ने गुस्साए ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया.

जमीन विवाद में हत्या का आरोप

परिजन भूमि विवाद में संजीत का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात संजीत अपने पिता के साथ देवघर से बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर घर लौटा था. रात में खाना खाने के बाद घर के बरामदे पर सो गया जबकि पिता जय ईश्वर साह घरनके भीतर सो गये. शनिवार की सुबह जब परिजन सोकर जागे तो संजीत बिछावन पर नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो परिजनों मे शुक्रवार की शाम बरुराज पुलिस को लिखित शिकायत की. शिकायत में पड़ोसी पर भूमि विवाद में संजीत को लापता करने की आशंका जताई गई थी. परिजनों ने संजीत के साथ अनहोनी की भी आशंका जताई थी.

किसान ने नाले में देखी लाश

बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम मामले में बरुराज पुलिस भी पीड़ित के घर पहुंच कर जानकारी जुटायी थी. रविवार के दिन भी पुलिस के मौके पर जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गांव के एक किसान अपने खेत से धान के पौधों की निकौनी करने के बाद घर लौट रहा था तो नाले में उन्हें एक शव दिखाई दिया. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. शव निकला गया तो वह लापता युवक संजीत का शव था.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अपर थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. संजीत के पिता ने शनिवार की रात संजीत के लापता होने की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस लगातार मामले में तहकीकात कर रही थी. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मृतक के परिजन से प्राप्त आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें