मुजफ्फरपुर: सड़क पर स्टंट कर रहे युवकों ने चार को रौंदा, तीन की मौत
दो बाइक पर सवार चार युवकों को स्टंट करना महंगा पड़ गया. बाइक का बैलेंस बिगड़ने के बाद आपस में टक्कर हो गयी. इस दौरान एक बाइक सवार ने सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग समेत चार को रौंद दिया.
बिहार: मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के झिटकहियां पकही घाट के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों को स्टंट करना महंगा पड़ गया. बाइक का बैलेंस बिगड़ने के बाद आपस में टक्कर हो गयी. इस दौरान एक बाइक सवार ने सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग समेत चार को रौंद दिया. इसमें बुजुर्ग रामदेव मांझी (73), सुनीता देवी (38) व एक बाइक सवार राहुल कुमार (18) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना के बिलनपुर का रहने वाला था. हादसे में सुनीता देवी का पुत्र दीपू कुमार (11) व धीरज कुमार (10) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मृतक बाइक सवार के तीनों दोस्त मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को निजी गाड़ी से एसकेएमसीएच लाया गया.डॉक्टर ने बुजुर्ग, महिला व बाइक सवार युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों किशोर का इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है.
एसकेएमसीएच में परिजनों ने किया हंगामा
बाइक सवार युवक राहुल कुमार की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे. बेटे का शव देख कर परिजन आक्रोशित हो और जमकर हंगामा करने लगे. परिजन का कहना है कि सिर्फ पांव टूटा हुआ और शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं है, तो मौत कैसे हुई. इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने वाले डॉक्टर से भी वे उलझ गये. हंगामा की सूचना मेडिकल ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मृतक के पिता ने बेटे के तीन दोस्त पर ही हत्या कर उसके पुत्र के शव को फेंक देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तीनों घर से बुलाकर ले गया और हत्या करने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन का बयान दर्ज किया जायेगा.
Also Read: मुजफ्फरपुर मौसम: 2.5 डिग्री चढ़ा पारा, उमस से बेचैन रहे लोग, इन इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली
बाइक का चक्का उठाने में बिगड़ गया बैलेंस
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक सवार चार युवक काफी स्पीड में झिटकहियां से पकही घाट की तरफ बाइक से आ-जा रहे थे. दोनों बाइक सवार तरह-तरह के स्टंट कर रहे थे. कभी चारों बाइक की हैंडल छोड़ कर आपस में हाथ जोड़ कर बाइक चला रहे थे. कभी बाइक का अगला चक्का उठा देते थे. इस बीच उनका बैलेंस बिगड़ गया. खेत में काम कर लौट रही सुनीता देवी व उसके पुत्र दीपू कुमार को रौंदते हुए एक बाइक सवार सड़क किनारे बैठे रामदेव मांझी व धीरज कुमार को रौंद दिया. इसमें बाइक सवार युवक भी बाइक से फेंका गया. उनके पांव टूट कर घूम गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे. तब तक मृतक बाइक सवार के तीनों दोस्त फरार हो गये.