Muzaffarpur के जकारिया कॉलोनी में तीन दिनों से लापता बच्ची का मिला शव, लोगों ने किया हंगामा
Muzaffarpur के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सादपुरा नुनफर टोला से गायब चार साल की राधिका कुमारी का शनिवार को शव मिला. शव जकारिया कॉलोनी स्थित पानी से भरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया. शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
Muzaffarpur के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सादपुरा नुनफर टोला से गायब चार साल की राधिका कुमारी का शनिवार को शव मिला. शव जकारिया कॉलोनी स्थित पानी से भरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया. शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार, दारोगा नसीम अंसारी, शशि भगत जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी वरीय अधिकारी को बुलाने पर मांग पर अड़े थे. इसके बाद नगर डीएसपी राघव दयाल मौके पर पहुंचे. उनके आश्वासन पर आक्रोशित शांत हुए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया है.
स्थानीय लोगों ने देखा पानी में उपलाता शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब चार बजे कुछ युवक उसकी रास्ते से जा रहे थे. इस बीच उनलोगों को गड्ढे में भरे पानी और जलकुंभी के बीच उपलाता शव दिखा. इसकी जानकारी होने पर और लोग जुट गये. फिर शव को पानी से निकाला गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने फोटो देख कर शव का शिनाख्त की और परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने कपड़े आदि से बच्ची के शवकी पहचान की.
सिलीगुड़ी से भाई के घर आयी थी बच्ची की मां
बच्ची के शव मिलने के बाद परिजनों मे कोहराम है. राधिका की मां केसर कुमारी न्यू जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी में रहती है. वह छठ में मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा में अपने भाई के घर आयी थी. दो दिन बाद सिलीगुड़ी वापस जाने वाली थी. दो दिन पहले राधिका दुकान से कुछ सामान लेदने गयी थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. पूछताछ करने पर उसके बारे में पता नहीं चला.
डूबने से हुई होगी मौत
नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में पानी में गिरने और फिर उसमें डूबने से बच्ची के मौत होने के साक्ष्य मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.