टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा में 1.05 लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा में 1.05 लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
-फॉर्म भरने की तिथि समाप्त, अब जारी होगा एडमिट कार्ड मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी. विश्वविद्यालय के स्तर से शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड जारी होगा. बताया गया है कि टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा में 1.05 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से 5 जिलों में कुल 46 केंद्र बनाये गये है. जिले में दो पालियों में 14 केंद्रों पर परीक्षा होगी. कार्यक्रम के तहत टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. परीक्षा विभाग के स्तर से एडमिट कार्ड कालेजों के ई-मेल पर भेजा जायेगा. इसके बाद काॅलेज एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. उस पर प्राचार्य का हस्ताक्षर और मुहर के साथ सभी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जायेग. बता दें कि पूर्व से तय सूचना के तहत बुधवार रात तक लेट फाइन के साथ छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा फार्म भर सकते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है