17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.08 लाख बिजली उपभोक्ता नहीं करा रहे रिचार्ज

जिले में चारों डिवीजन शहरी वन, टू, पूर्वी व पश्चिमी को मिलाकर कुल उपभोक्ताओं की संख्या 8,42,309 हैं. इसमें 1.35 लाख उपभोक्ता जो ग्रामीण क्षेत्र के हैं जिनके यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगा है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :जिले में चारों डिवीजन शहरी वन, टू, पूर्वी व पश्चिमी को मिलाकर कुल उपभोक्ताओं की संख्या 8,42,309 हैं. इसमें 1.35 लाख उपभोक्ता जो ग्रामीण क्षेत्र के हैं जिनके यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगा है. 7.07 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है. इसमें से 1.08 लाख उपभोक्ताओं के मीटर का बैलेंस माइनस में है, जिन्होंने बीते एक माह से एक साल के बीच कोई रिचार्ज नहीं कराया है. इसमें शहरी वन डिवीजन में सात हजार, शहरी टू में 22374, पूर्वी में 35,384, पश्चिमी में 43,493 उपभोक्ता हैं. वहीं मुजफ्फरपुर सर्किल अंतर्गत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर में बीते एक माह में करीब 48 हजार उपभोक्ता माइनस बैलेंस में मिले हैं.

बिजली कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर जांच शुरू कर दी है. अब तक इस मामले में माइनस फीगर वाले करीब चार हजार उपभोक्ताओं के जांच की गयी, जिसमें सौ से अधिक उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिन चार हजार उपभोक्ताओं के घर की जांच की गयी है, उसमें 50 प्रतिशत उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका घर बंद है. वहीं 25-30 प्रतिशत उपभोक्ता वैसे जिनके यहां एक घर में एक से अधिक कनेक्शन है, जिसमें रह रहे हैं उसका रिचार्ज हो रहा, जो खाली पड़ा है, उस मीटर का रिचार्ज नहीं हो रहा है, जिनके यहां गड़बड़ी पकड़ी जा रही है वहां बिजली चोरी की प्राथमिकी की जा रही है. सबसे अधिक प्राथमिकी पश्चिमी डिवीजन में हुई है, जहां 90 से अधिक बिजली चोरी पकड़ी गयी है, उन सभी मामलों में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पश्चिमी ग्रामीण इलाके में एक दर्जन से अधिक फैक्ट्री में ऐसी चोरी पकड़ी गयी. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब तक दो सौ, शहरी टू के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चार सौ, पश्चिमी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तीन हजार उपभोक्ताओं की जांच की गयी. वहीं पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जांच शुरू की गयी है.

आरबीबीएम गली में पकड़ी गयी बिजली चोरी

शहरी क्षेत्र में माइनस बैलेंस की जांच में टीम आरबीबीएम गली में नीरा देवी के यहां पहुंची जहां मीटर बाइपास कर बिजली चोरी पकड़ी गयी. नीरा देवी ने खुद को उपभोक्ता का किरायेदार बताया. जांच में पता चला कि कनेक्शन स्वर्गीय अजय कुमार के नाम से है, जिसका उपयोग नीरा देवी द्वारा किया जा रहा था. मेन सर्विस वायर में मीटर के इनपुट टर्मिनल में दो अतिरिक्त तार से जोड़ यानि मीटर बाइपास कर बिजली जलायी जा रही थी. इसको लेकर बिजली कंपनी के जेई नयाटोला राजेश कुमार ने 29464 रुपये जुर्माना लगाते हुए नीरा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी का आवेदन काजीमोहम्मदपुर थाना में दिया. करीब तीन महीने से इनका बैलेंस माइनस में था. जांच दल में धर्मेंद्र कुमार, श्यामलाल पासवान, राजू पंडित, नुनटुन महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें