एक दिन में बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश व झारखंड 1.20 करोड़ यात्री ट्रेन से पहुंचे

एक अक्तूबर से पांच नवंबर के दौरान विशेष ट्रेनों के जरिये बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश व झारखंड में लगभग 7.5 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 8:21 PM
an image

मुजफ्फरपुर. एक अक्तूबर से पांच नवंबर के दौरान विशेष ट्रेनों के जरिये बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश व झारखंड में लगभग 7.5 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. रेलवे की ओर से बुधवार को इस बारे में रिकॉर्ड जारी किया गया है. बताया गया कि सिर्फ 4 नवंबर को 1.20 करोड़ यात्रियों को एक दिन में सबसे अधिक ले जाया गया है. छठ पूजा व दीपावली की भीड़ के लिए 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच कुल 7,666 विशेष ट्रेन सेवाओं को अधिसूचित किया गया. पिछले वर्ष इसी अवधि में 4,429 ट्रिप चलायी गयी थी. यह पिछले वर्ष की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है. सीपीआरओ ने यह जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version