स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा इसी महीने, अगले सप्ताह जारी होगा शिड्यूल

1.30 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में होंगे शामिल

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:13 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से इसी महीने स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी. इसके लिए अगले सप्ताह तक परीक्षा कार्यक्रम जारी हो जाएगा. सात जुलाई तक कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में 1.30 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. इसकाे लेकर परीक्षा केंद्राें के निर्धारण व काॅलेजाें की मैपिंग शुरू हो गयी है. परीक्षा को लेकर 50 से अधिक केंद्र बनेंगे. वहीं स्नातक सत्र 2021-24 के तृतीय वर्ष की परीक्षा को लेकर फाॅर्म भरा जा रहा है. परीक्षा विभाग से से काॅलेजाें के प्राचार्याें काे कहा गया है कि फाॅर्म भरवाने के बाद अगले दिन विवि काे आरटीजीएस के माध्यम से परीक्षा शुल्क व परीक्षार्थियाें की सूची उपलब्ध करा दें. विशेष परीक्षा के लिए इंतजार में विद्यार्थी विवि में स्नातक प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फाॅर्म भरने की प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन परीक्षा का शिड्यूल जारी नहीं हुआ है. इसमें तीन सत्र के स्टूडेंट्स को शामिल होने की अनुमति दी गयी है. वार्षिक सिस्टम में यह प्रथम वर्ष की आखिरी परीक्षा होगी. इसके बाद से स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया था. इसकी वजह से प्रमोटेड व फेल होनेवाले स्टूडेंट्स काफी समय से इस परीक्षा के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version