गेम में पैसे जीतने का झांसा देकर 1.41 लाख रुपये उड़ाये

गेम में पैसे जीतने का झांसा देकर 1.41 लाख रुपये उड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:40 PM

मुजफ्फरपुर.

ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है. युवक को मोबाइल गेम के माध्यम से पैसे जीतने का झांसा देकर उसके अकाउंट से 1.41 लाख रुपये उड़ा लिये गये है. पीड़ित अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर का रहने वाला रुपेश कुमार है. पीड़ित ने बताया कि उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें गेम खेलने के बाद बड़े इनाम जीतने का वादा किया गया था. ठगों ने पहले उसे एक लिंक भेजा, जिससे गेम डाउनलोड कर उसे खेलने के लिए कहा गया. गेम खेलने के दौरान युवक को यह विश्वास दिलाया गया कि वह बड़े इनाम जीतने के करीब है. इसके बाद ठगों ने विभिन्न बहानों से पीड़ित को अपनी बैंक डिटेल्स और ओटीपी देने के लिए मजबूर किया और फिर उसके अकाउंट से एक के बाद एक पैसे निकाल लिए. उसके बाद पीड़ित बैंक जा कर अपने अकाउंट से कट रहे पैसे को होल्ड कराया. तब तक अकाउंट से 1.41 लाख रुपए की निकासी हो चुकी थी. पीड़ित ने अहियापुर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है, पुलिस जांच कर रही है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि वे ऑनलाइन ठगी का शिकार न बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version