11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU में स्नातक के लिए 1.60 लाख आवेदन, आज और कल एडिट का मौका

BRABU में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो गई. अब पांच जून को जारी की जाएगी पहली मेधा सूची, नामांकन के लिए मिलेगा एक सप्ताह मौका

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी. लगभग 1.60 लाख छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है. साइंस, आर्टस और कॉमर्स में सबसे अधिक आवेदन इतिहास के लिए प्राप्त हुआ है. 45 हजार छात्र-छात्राओं ने इतिहास और 32 हजार स्टूडेंट्स ने हिंदी में नामांकन के लिए आवेदन किया है.

एक और दो जून को विश्वविद्यालय ने आवेदन को एडिट करने का विकल्प दिया है. इस दौरान छात्र-छात्राएं भरे हुए आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार और विकल्प या कोई विवरण जोड़ना, कम करना हो तो इसे कर सकेंगे. इसके बाद पांच जून को विश्वविद्यालय की ओर से पहली मेधा सूची जारी होगी. नामांकन के लिए एक सप्ताह का मौका दिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड और सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष बेहतर परिणाम होने के कारण विश्वविद्यालय के क्षेत्र में आने वाले विभिन्न प्रीमियर काॅलेजों का कटऑफ हाई होगा. ऐसे में कम अंक वाले छात्र-छात्राओं का नाम पहली सूची में और मनपसंद कॉलेजों में आना कठिन है.

एक जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं, जून में पूरी होगी नामांकन की प्रक्रिया

विश्वविद्यालय ने आवेदन से लेकर नामांकन और कक्षाओं के संचालन को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की है. चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए तीन बार मेधा सूची जारी की जाएगी. जून में ही नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. एक जुलाई से कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं संचालित की जाएंगी. कहा गया है कि तीन बार मेधा सूची जारी हाेने के बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें बचती हैं तो उसके लिए ऑनस्पॉट नामांकन का मौका दिया जा सकता है.

पांच विषयों में आवेदन का आंकड़ा इकाई अंकाें में सिमटा

विश्वविद्यालय में एक ओर जहां कला संकाय के लिए 1.30 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया. वहीं पांच ऐसे विषय रहे जिनमें आवेदन का आंकड़ा इकाई अंक में ही सिमट गया. मैथिली में एक, एलएसडब्ल्यू में तीन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में तीन, आर.इकोनॉमिक्स में एक और पर्सियन में नामांकन के लिए तीन छात्रों ने ही आवेदन किया है.

  • विषय- आवेदन
  • इतिहास- 45709
  • हिंदी- 32009
  • भूगोल- 18979
  • जूलॉजी- 11032
  • राजनीति विज्ञान- 9321
  • मनोविज्ञान- 8056
  • एकाउंटिंग एंड फाइनेंस – 5332
  • भौतिकी – 3777
  • अंग्रेजी – 3671
  • गणित – 3183

Also Read: भागलपुर के सरकारी स्कूल होंगे सुरक्षित, 8.09 करोड़ रुपये से 73 विद्यालयों में किया जाएगा ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें