क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन सत्यापन का झांसा दे उड़ाये 1.94 लाख रुपये
क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन सत्यापन का झांसा दे उड़ाये 1.94 लाख रुपये
पीड़ित ने साइबर थाना में दर्ज कराया मामला प्रतिनिधि, मीनापुर क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन सत्यापन के नाम पर साइबर फ्रॉड ने रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने साइबर थाना के डीएसपी से लिखित शिकायत की है. रामपुर हरि थाना क्षेत्र के गोरिगामा निवासी पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया कि मेरे मोबाइल नम्बर पर शनिवार दोपहर बाद मोबाईल नम्बर-8949662863 से फोन आया़ कहा कि मैं क्रेडिट कार्ड कार्यालय से बोल रहा हूं. आपके क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन करना है. नहीं तो आपके क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक महीने 1772 रुपये काट लिये जाएंगे. इसके बाद उक्त नंबर से वाट्सएप पर एक एप का लिंक भेजा गया. उसे छूते ही 1,36,461 रुपये क्रेडिट कार्ड से निकल गये़ पुनः 299 रुपये की निकासी कर ली गयी़ मेरे एसबीआई के खाते से 50 हजार रुपये 6 बजकर 30 मिनट पर निकाल लिये गये़ फिर 7 बजकर 16 मिनट पर 7000 निकाल लिये गये़ सात बजकर 27 मिनट पर 700 रुपये निकासी कर लिये गये. इस तरह से क्रेडिट कार्ड व बचत खाते से एक लाख 94 हजार 460 रुपये की निकासी साइबर फ्रॉड द्वारा कर लिया गया. शनिवार को ही 1930 पर शिकायत दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है