चार वर्षीय स्नातक कोर्स में 1 लाख 44 हजार 726 आवेदन मिले
चार वर्षीय स्नातक कोर्स में 1 लाख 44 हजार 726 आवेदन मिले
31 मई तक ऑनलाइन आवेदन किये जाने है वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में अब तक 1 लाख 44 हजार 726 आवेदन आए हैं. छात्र-छात्राओं को पहली बार आवेदन के लिए मोबाइल एप की सुविधा दी गई है. आंकड़ों के तहत आर्ट्स में सबसे अधिक 1 लाख 20 हजार 920 आवेदन मिले हैं. वहीं साइंस में 18,789 व काॅमर्स में 5017 आवेदन मिले हैं. 31 मई तक आवेदन लिये जायेंगे. सीबीएसई का बारहवीं का परिणाम जारी होने के बाद विश्वविद्यालय ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब तक सबसे अधिक आवेदन इतिहास विषय में किये गये हैं. छात्र-छात्राओं ने 41,966 आवेदन किये हैं. वहीं दूसरे स्थान पर हिंदी है. इस विषय में 29,657 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. भूगोल में 17541, मनोविज्ञान में 8167, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 7353 आवेदन आए हैं. साइंस संकाय में सबसे अधिक जूलाॅजी में 9663 आवेदन, भौतिकी में 3300, गणित में 2778, रसायन में 1481 व बाॅटनी में 1535 आवेदन, उर्दू में 2490, बांग्ला व भोजपुरी में 28-28 आवेदन आये हैं. इस वर्ष स्नातक में होने वाले नामांकन के लिए आवेदन 1.50 लाख पार होने की संभावना है. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से जून में पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी. इस आधार पर जून भर नामांकन की प्रक्रिया होगी. इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है