17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में बाढ़ के पानी में डूबने से 10 बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में पोखर, तालाब व बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार को दस बच्चों की मौत हो गयी. पुिलस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिवार में मातम है.

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में पोखर, तालाब व बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार को दस बच्चों की मौत हो गयी. पुिलस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिवार में मातम है.

पूर्वी चंपारण में पांच बच्चों की गयी जान मोतिहारी के अरेराज के भैरव स्थान चेवर में पशुअों के लिए चारा काटने गयीं तीन बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने तीनों का शव पोखर से निकाला. उनकी पहचान ताराचंद्र साह की पुत्री गुड़िया कुमारी (8), प्रभु दास की पुत्री सपना कुमारी (10) व धर्मनाथ पासवान की पुत्री गुड़िया कुमारी (9) के रूप में हुई है. हरसिद्धि थाने के हरपुर राय पोखरा चौक निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र रंजीत कुमार पासवान (12) की मौत मुखआ नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी.

पहाड़पुर की नौवाडीह पंचायत के डीह टोला में कुंवर महतो की पुत्री सुगांती कुमारी (14) की पोखर में डूबने से माैत हो गयी. सीतामढ़ी के नानपुर थाने की खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नया टोल में डबरा में स्नान के क्रम में डूबने से तीन की मौत हो गयी. उनकी पहचान सिरसी गांव के शिबू कुमार के पुत्र आयुष कुमार (7), नया टोल के सदानंद साह की पुत्री भारती कुमारी (16) एवं उमेश साह की पुत्री अचला कुमारी (14) के रुप में हुई है.

आयुष कुमार उमेश साह का नाती था. ननिहाल में ही रह रहा था. वह अपनी मौसी (अचला कुमारी) के साथ डबरा में स्नान करने गया था. उधर रून्नीसैदपुर थाने की खड़का पंचायत के इब्राहिमपुर गांव के समीप बाढ़ के पानी से भरे तालाब में डूबने से राजेश बैठा के पुत्र बिट्टू कुमार (12) की मौत गयी है. आयुष कुमार नया टोल वार्ड नंबर-10 निवासी उमेश साह का नाती है. वह अपने ननिहाल में ही रह रहा था. वह अपनी मौसी (अचला कुमारी) के साथ डबरा में स्नान करने गया था.

मृतकों के घर चीख पुकार मचा है. पंसस मजीबुल रहमान ने बताया कि पूर्व में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध तरीके से मिट्टी कटाई कर गड्ढा बना दिया गया है. इसे लेकर पूर्व में सीओ से शिकायत भी की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई उधर दरभंगा के केवटी में मेधा गांव निवासी विनोद कुमार यादव के पुत्र छतीस कुमार यादव (10) की मृत्यु बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने हो गई. घटना से गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें