22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझौली-चोरौत एनएच 527 सी का अटका काम , फोर्स की डिमांड

तिक्रमण हटाने के लिए नौ और 10 जुलाई की तिथि निर्धारित

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मझौली-चोरौत एनएच 527 सी के निर्माण में एक बार फिर रुकावट आ रही है. परियोजना का कार्य अटका हुआ है, जिस जगह पर कार्य किया जाना है. वहां पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसे लेकर कई बार एनएचएआइ की ओर से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए अतिक्रमण खाली कराने का अनुरोध किया गया, लेकिन पिछले करीब तीन माह से अधिक से मामला अटका हुआ है. पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने के लिए नौ और 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नहीं होने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका, जबकि दंडाधिकारी उक्त स्थल पर समय से पहुंच गए थे. दोनों तिथियों में पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण सड़क को अवरोध मुक्त नहीं कराया जा सका. अब एक बार फिर से एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने एसडीओ पूर्वी को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. कहा है कि अपने स्तर से इस दिशा में कार्रवाई की जाए, ताकि उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके और निर्माण कार्य शुरू हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें